महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 07
सामान्य ज्ञान सभी महत्वपूर्ण विषयों में से एक हैं,लेकिन यह अपना एक अलग महत्व रखता हैं जो अध्ययन के अनुसार निम्न को परिभाषित करता हैं:- विज्ञान का इतिहास, राजनीति, खेल, इतिहास, शास्त्रीय संगीत, कला, साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल, पाकशास्त्र, चिकित्सा, खेल, खोज और अन्वेषण, जीव विज्ञान, फिल्म, फैशन, वित्त और लोकप्रिय संगीत। और ये सभी क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत शामिल होते हैं। साथ ही इन प्रश्नों को याद करने के लिये छात्रों को काफी परिश्रम करना पड़ता हैं।
यहां आज हम करंट अफेयर्स से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों (मार्च 07) से अवगत करवा रहे हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता के लिए मददगार साबित होंगे । इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों केलिए यह भी जरुरी हैं की वे परीक्षा सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए उसमे कवर किये गए प्रत्येक टॉपिक को समझकर अभ्यास करें।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 07
Q : निम्न में से किस देश ने अपने पहले आर्कटिक-निगरानी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : A
विश्व NGO दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 मार्च
(B) 12 अप्रैल
(C) 27 फरवरी
(D) नवंबर 15
Correct Answer : B
विश्व श्रवण दिवस 2021 (World Hearing Day) की थीम क्या है?
(A) Hearing care for All
(B) International Waste Pickers' Day
(C) Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet
(D) National Agriculture Disaster Management Plan
Correct Answer : A
विश्व वन्यजीव दिवस 2021 की थीम क्या है?
(A) Hearing care for All
(B) International Waste Pickers' Day
(C) Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet
(D) National Agriculture Disaster Management Plan
Correct Answer : C
किस भारतीय राज्य ने हाल ही में स्थानीय लोगों के लिए 75% निजी नौकरियों को आरक्षित करने के लिए विधेयक को मंजूरी दी?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : A
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार निम्न में से किसने संभाल लिया है?
(A) अनिल त्यागी
(B) राहुल सचदेवा
(C) जयदीप भटनागर
(D) कमल झा
Correct Answer : C
इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर निम्न में से कौन बन गए हैं?
(A) विराट कोहली
(B) रविन्द्र जडेजा
(C) रोहित शर्मा
(D) हरभजन सिंह
Correct Answer : A