महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 12
आज किस संस्थान का 47वां दीक्षांत समारोह को आयोजन किया जायेगा जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मौजूद रहेंगे?
(A) भारतीय होम्योपेथि संस्थान
(B) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
(C) भारतीय एलोपेथि संस्थान
(D) भारतीय एलोपेथि संस्थान
Correct Answer : B
भारत सरकार ने किन लोगों को भारतीय प्रवासी सम्मान प्रदान किया है?
(A) सुनीता यादव
(B) सविता शर्मा
(C) पूजा अगरवाल
(D) मुकेश आघी, अरिवंद पुखान, नीलू गुप्ता, डॉ सुधाकर
Correct Answer : D
पाकिस्तान के किस मशहूर शायर का निधन हो गया है?
(A) सुनीता यादव
(B) नसीर तुराबी
(C) सविता शर्मा
(D) पूजा अगरवाल
Correct Answer : B
अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एनएचपीसी के साथ किसने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) इरेडा
(B) एनएचपीसी
(C) GEDCOL
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
किस अंतरिक्ष एजेंसी ने मार्च 2021 में स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल लॉन्च करने की योजना बनाई है?
(A) इसरो
(B) नासा
(C) स्पेस एक्स
(D) जाएक्सा
Correct Answer : A
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और जनवरी को बालिका को समर्पित किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) कर्नाटक
(D) असम
Correct Answer : B
AIFF के प्रथम उप महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अरुण गोयल
(B) अभिषेक यादव
(C) सुनील छेत्री
(D) बाइचुंग भूटिया
Correct Answer : B