Important Current Affairs Questions 2021 - February 08
भारतीय टेनिस के किस दिग्गज खिलाड़ी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) सायरा मेशी
(B) अख्तर अली
(C) पूजा अगरवाल
(D) राजेश शर्मा
Correct Answer : B
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?
(A) अख्तर अली
(B) सायरा मेशी
(C) पूजा अगरवाल
(D) कैप्टन हरि सिंह थापा
Correct Answer : D
रेल मंत्री पियूष गोयल ने किस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है?
(A) सन 2025 तक
(B) सन 2030 तक
(C) सन 2022 तक
(D) सन 2031 तक
Correct Answer : B
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा 13 एवं १४ फरवरी को मांडू शहर में किस महोत्सव का आयोजन किया जायेगा?
(A) मांडू महोत्सव (3rd संस्करण)
(B) मांडू महोत्सव (4th संस्करण)
(C) मांडू महोत्सव (6th संस्करण)
(D) मांडू महोत्सव (2nd संस्करण)
Correct Answer : D
हाल ही में, जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौन वर्ष 2020 के सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने है?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) सोनू सूद
(C) कंगना रानौत
(D) विराट कोहली
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के नए अध्यक्ष बने है?
(A) एसएन सुब्रमण्यन
(B) एमके श्रीवास्तव
(C) एसके निगम
(D) आरके चौधरी
Correct Answer : A