महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 12
वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 30वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(A) राजेश गोपकुमार
(B) उमेश वासुदेव वाघमारे
(C) संजय मित्तल
(D) सुमन चक्रवर्ती
Correct Answer : D
संयुक्त राष्ट्र हर साल _________ को विकास और शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है।
(A) 4 अप्रैल
(B) 5 अप्रैल
(C) 6 अप्रैल
(D) 3 अप्रैल
Correct Answer : C
भारत ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के आर्च का निर्माण पूरा कर लिया है। इस पुल की लंबाई कितनी है?
(A) 1045 m
(B) 1141 m
(C) 1200 m
(D) 1315 m
Correct Answer : D
आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए किस क्रिकेटर को नामित किया गया है?
(A) मोहम्मद शमी
(B) कुलदीप यादव
(C) ईशांत शर्मा
(D) भुवनेश्वर कुमार
Correct Answer : D
सिडबी के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वी सत्य वेंकट राव
(B) एस रमन
(C) पंकज जैन
(D) देवेंद्र कुमार सिंह
Correct Answer : B
गुयेन जुआन फुक किस देश का नव-शपथ लेने वाला राष्ट्रपति है?
(A) इंडोनेशिया
(B) वियतनाम
(C) फिलीपींस
(D) मलेशिया
Correct Answer : B
छत्तीसगढ़ वीरानी पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(A) हेमा दास
(B) मैरी कॉम
(C) दुती चंद
(D) साइना नेहवाल
Correct Answer : C