महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 नवम्बर 05
क्या आप भी एसएससी, यूपीएससी, आरआरबी, बैंकिंग इत्यादि कॉम्पिटिशन एग्जाम देने की इच्छा रखते हैं और अपने पहले प्रयास में ही परीक्षा क्रैक करना चाहते हैं तो आपको इन प्रतियोगी परीक्षा में शामिल सभी विषयों का ज्ञान होना आवश्यक हैं। आज इस लेख में हम लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों की जानकारी देंगे।
आप सभी उम्मीदवारों को ध्यान मे रखते हुए यहां, हम करेंट अफेयर्स से जुड़े जरुरी जीके प्रश्न (नवंबर 05) दैनिक रुप से बताने का प्रयास कर रहे हैं। जिनका नियमित अभ्यास करने से आप कॉम्पटिशन एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair.
Current Affairs Questions 2020
Q : किस भारतीय राज्य द्वारा गरीब परिवारों और सार्वजनिक कार्यालयों के लिए मुफ्त इंटरनेट के लिए पहली परियोजना लांच की गयी है?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : A
जीएसटी मुआवजे के लिए 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 2 किश्त के रूप में कितनी राशि जारी की गई है?
(A) 6500 करोड़
(B) 7000 करोड़
(C) 6000 करोड़
(D) 8000 करोड़
Correct Answer : C
“केवडिया पर्यटन सर्किट” का विषय क्या है, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया है?
(A) एकता
(B) अनेकता
(C) वीरता
(D) बहादुरी
Correct Answer : A
किस समूह ने 50 साल के पट्टे पर मंगलुरु हवाई अड्डे का प्रभार लिया है?
(A) अंबानी समूह
(B) टाटा समूह
(C) अडानी समूह
(D) बिरला समूह
Correct Answer : C
एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन, जो हाल ही में खबरों में देखा गया था, किस संगठन की वाणिज्यिक शाखा है?
(A) इसरो
(B) डीआरडीओ
(C) नरेगा
(D) मनरेगा
Correct Answer : A
किस राज्य की सरकार ने ‘एंटी ट्रैफिकिंग पुलिस स्टेशन’ बनाने की घोषणा की है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : D
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन विजिलेंस एंड एंटी करप्शन: 2020’ का उद्घाटन कब किया गया?
(A) 26 अक्टूबर 2020
(B) 27 अक्टूबर 2020
(C) 29 अक्टूबर 2020
(D) 28 अक्टूबर 2020
Correct Answer : B