महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 दिसंबर 20
भारत की पहली सौर ऊर्जा चालित लघु रेलगाड़ी किस राज्य में शुरू की गई?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात
Correct Answer : C
मानव विकास रिपोर्ट 2020 में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है- अगला सीमांत: मानव विकास और यूएनडीपी द्वारा जारी किया गया एंथ्रोपोसीन?
(A) आयरलैंड
(B) नॉर्वे
(C) भारत
(D) स्विट्जरलैंड
Correct Answer : B
किस शहर ने भारत में पहला प्रवासी पक्षी महोत्सव आयोजित किया है?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) मुजफ्फरपुर
(D) रोहतास
Correct Answer : A
किस बैंक BPCL ने OCTANE कार्ड लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है?
(A) आईसीआईसीआई
(B) डीबीएस
(C) एचडीएफसी
(D) एसबीआई
Correct Answer : D
पीएम मोदी ने किस जिले में दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखी?
(A) भरूच
(B) दाहोद
(C) सूरत
(D) कच्छ
Correct Answer : D
देश के पहले कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किस शहर में हुआ?
(A) गोरखपुर
(B) गाजियाबाद
(C) लखनऊ
(D) सहारनपुर
Correct Answer : B
कोलगेट का ब्रांड एंबेसडर कौन बन गया है?
(A) अनुष्का शर्मा
(B) किआरा आडवाणी
(C) विराट कोहली
(D) सोनू सूद
Correct Answer : B