महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 दिसंबर 02
हाल ही में, कर्नाटक सरकार ने बोरिंग & लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा है?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) नाथूराम गोडसे
(D) प्रणब मुखर्जी
Correct Answer : B
हाल ही में, 27 नवंबर 2020 को भारतभर में कौनसा ‘राष्ट्रीय अंगदान दिवस’ मनाया गया है?
(A) 10th
(B) 11th
(C) 15th
(D) 19th
Correct Answer : B
रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के बाद, किस फर्म ने 8 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है?
(A) लार्सन एंड टुब्रो
(B) एसबीआई बैंक
(C) टाटा मोटर्स
(D) एचडीएफसी बैंक
Correct Answer : D
भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रम्होस मिसाइल के किस संस्करण का सफल परीक्षण किया है?
(A) टंक नाशक
(B) पोत नाशक (एंटी शिप वर्जन)
(C) हवाई जहाज नाशक
(D) ट्रेन नाशक
Correct Answer : B
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में इंड्रस्टियल सिस्टम एन्ड प्रोडक्ट का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) साहीन गेरा
(B) शर्मिला शर्मा
(C) उर्मिला वर्मा
(D) रेणुका गेरा
Correct Answer : D
गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) रेणुका गेरा
(B) अभय भरद्वाज
(C) साहीन गेरा
(D) शर्मिला शर्मा
Correct Answer : B
01 दिसंबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है?
(A) विश्व हेजा दिवस
(B) विश्व केनसर दिवस
(C) विश्व टीबी दिवस
(D) विश्व एड्स दिवस
Correct Answer : D