महत्तवपूर्ण रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
उत्प्रेरक ऐसा पदार्थ है जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को—
(A) बढ़ाता है।
(B) घटाता है।
(C) परिवर्तित करता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
विसरण के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(A) गैसों के विसरण की दर ठोस और द्रव की तुलना में अधिक होती है।
(B) विसरण केवल तभी संभव है जब पदार्थ के कण लगातार गतिमान अवस्था में हों।
(C) गैसों के विसरण की दर उनके आयतन पर निर्भर करती है।
(D) विसरण में कण उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर गति करते है।
Correct Answer : C
'अणु' शब्द किसने प्रतिपादित किया?
(A) ई.रदरफोर्ड
(B) जे.जे.थॉमसन
(C) डेमोक्रिटस
(D) जॉन डॉल्टन
Correct Answer : C
टंगस्टन का गलनांक ______है।
(A) 3,083 डिग्री सेल्सियस
(B) 3,830 डिग्री सेल्सियस
(C) 3,380 डिग्री सेल्सियस
(D) 3,308 डिग्री सेल्सियस
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक नहीं है?
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) कार्बन डाई आक्साइड
Correct Answer : A
किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रोनों की अधिकतम संख्या होती है—
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 16
Correct Answer : B