महत्वपूर्ण और आसान जीके प्रश्न
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश राजधानी
A. शुंग i. महोबा
B. सातवाहन ii . बनवासी
C. कदम्ब iii . पैठन
D. चन्देल iv . पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
A B C D
(A) iv iii ii i
(B) iv ii iii i
(C) i iv ii iii
(D) i iii iii iv
Correct Answer : A
'जातक' किसका ग्रंथ है ?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) जैन
Correct Answer : C
बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ?
(A) बिम्बा
(B) महामाया
(C) महाप्रजापति गौतमी
(D) यशोधरा
Correct Answer : C
सांची क्यों विख्यात है ?
(A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
(B) गुहा चित्रकारी
(C) अशोक के शिलालेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) हर्षवर्धन
(C) चन्द्रगुप्त
(D) अशोक
Correct Answer : D
बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) अर्द्धमागधी
(D) प्राकृत
Correct Answer : A
जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ?
(A) कर्म
(B) विराग
(C) अहिंसा
(D) निष्ठा
Correct Answer : C
जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ?
(A) 1st
(B) 10th
(C) 18th
(D) 24th
Correct Answer : D
Explanation :
1. जैन धर्म और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति बाद के वैदिक काल के दौरान हुई जब जन महाजनपदों में विकसित हो रहे थे।
2. जैन धर्म की स्थापना ऋषभदेव ने की थी जिनका जन्म अयोध्या में हुआ था और उनका प्रतीक बैल था।
क्र. सं. - नाम - प्रतीक - जन्मस्थान
1 ऋषभनाथ (आदिनाथ) सांडअयोध्या
2 अजीतनाथहाथीअयोध्या
22 नेमिनाथशंखद्वारका
23 पार्श्वनाथसाँपकाशी
24 महावीर सिंहशेरक्षत्रियकुंड
किसे 'एशिया की रोशनी' कहा जाता है ?
(A) अकबर
(B) महात्मा गाँधी
(C) गौतम बुद्ध
(D) माओत्से तुंग
Correct Answer : C
महावीर का मूल नाम था ?
(A) वर्धमान
(B) सिद्धार्थ
(C) गौतम
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A