IBPS RRB-XI क्लर्क एडमिट कार्ड 2022: ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रीलिम्स कॉल लेटर डाउनलोड करें

Nirmal Jangid2 years ago 1.7K Views Join Examsbookapp store google play
IBPS RRB Clerk Admit Card 2022

हैलो उम्मीदवार,

IBPS बैंक ने 16 जुलाई को ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS RRB-XI क्लर्क एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। IBPS RRB 2022 क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा IBPS द्वारा जारी किए गए परीक्षा केंद्रों पर 07, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली है।

जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब ibps.in की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  

IBPS RRB क्लर्क एडमिट कार्ड 2022 जारी

हाल ही में, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग कार्मिक चयन (IBPS) ने पूरे भारत में 28 राज्यों के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB-X) में ग्रुप “A” ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) तथा ग्रुप “B” ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पद के लिए IBPS अधिसूचना 2022 जारी की थी। इसके माध्यम से, 46 प्रतिष्ठित बैंकों में 8106 रिक्तियों को भरा जाएगा।

मुख्य रूप से, उम्मीदवारों को तीन चरणों, प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा। अब ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

IBPS क्लर्क भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तारीखों की जाँच करें: -

कार्यक्रम तिथि
भर्ती के लिए आवेदन 07 जून से 27 जून 2022
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड  16 जुलाई 2022
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (ऑफिस असिस्टेंट) 07, 13 और 14 अगस्त 2022
IBPS RRB क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड 2022 सितंबर 2022
IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा (ऑफिस असिस्टेंट) 01 अक्टूबर 2022

IBPS RRB क्लर्क एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें?

यहां कुछ स्टेप्स के साथ आप IBPS एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप I: IBPS @ ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट ब्राउज़ करें या नीचे दी गई टेबल में IBPS PO प्रीलिम्स एडिट कार्ड लिंक पर सीधे क्लिक करें।

स्टेप II: “CRP RRBs>>Common Recruitment Process - Regional Rural Banks Phase XI” पर क्लिक करें।

स्टेप III: एक नया पेज खुलेगा “Click here to download Preliminary Call Letter for  IBPS RRB-XI-Office Assistants”।

स्टेप IV: IBPS क्लर्क 2022 परीक्षा के लिए अपना प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन ID / जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप V: प्रवेश कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। अपने IBPS क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple-choice type) होंगे।
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम अंक की गणना के लिए नहीं माना जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा।

Sections

Total Questions

Max.  Marks

Time Duration

Reasoning

40

40

45 Minutes

Numerical Ability

40

40

Total

80

80


महत्वपूर्ण लिकं –

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा कॉल लेटर Click Here

ऑफिस असिस्टेंट (ऑनलाइन अप्लाई) 

Registration | Login

ऑफिसर स्केल-I (ऑनलाइन अप्लाई)

Registration | Login

ऑफिसर स्केल- II और III (ऑनलाइन अप्लाई)

Registration | Login

एग्जाम पैटर्न

Click Here

सिलेबस

Click Here

नोटिफिकेशन

Link 1 , Link 2

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

IBPS RRB-XI क्लर्क भर्ती 2022 के अनुसार, कुल 4483 रिक्तियों को ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए अधिसूचित किया है; यह अन्य पदों की तुलना में उच्चतम संख्या है। अत: आवेदको को यह सुनहरा मौका नहीं गवाना चाहिए। इस शोर्ट ब्लॉग में, मैनें IBPS क्लर्क प्रिलीम्स एडमिट कार्ड 2022 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है, जो कि सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत आवश्यक है।

इसके अलावा, SSC ने 15 जुलाई 2022 को SSC CPO फाइनल रिजल्ट 2022 जारी किया है। अधिक अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करें।

All the Best !!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: IBPS RRB-XI क्लर्क एडमिट कार्ड 2022: ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रीलिम्स कॉल लेटर डाउनलोड करें

Please Enter Message
Error Reported Successfully