IBPS RRB परीक्षा का सिलेबस - यहां देखें

Payal5 years ago 9.8K Views Join Examsbookapp store google play
ibps rrb exam syllabus

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection – IBPS) प्रत्येक वर्ष ऑफिस असिस्टेंट तथा ऑफिसर स्केल-I, II, III के पदों के लिए सामूहिक परीक्षा का आयोजन कराता है। आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा के तहत बैंक क्लर्क, बैंक पीओ तथा बैंकएसओ पदों पर भर्ती की जाती है, जिसके आवेदन के लिए अभ्यर्थी को स्नातक पास होना अनिवार्य होता हैं। 

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले, छात्रों को परीक्षा के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इससे परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलती हैं। आज हम इस लेख में आपको आईबीपीएस आरआरबी पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, ध्यान दें-

परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सिलेबस के अलावा IBPS RRB परीक्षा पैटर्न की भी इस लिंक द्वारा जांच करें।

IBPS RRB विस्तृत पाठ्यक्रम(सिलेबस)

अब जब आप IBPS RRB के असिस्टेंट और ऑफिसर पद के लिए एग्जाम पैटर्न को विस्तारपूर्वक जान चूके हैं,तो आपका दूसरा कदम सिलेबस का जानना हैं। IBPS RRB के लिए सिलेबस आईबीपीएस आरआरबी सहायक और आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी के लिए लगभग समान हैं। नीचे दिए गए सेक्शन के अलावा, स्पेशलिस्ट ऑफिसर ग्रेड- II के लिए प्रोफेशनल नॉलेज का एक अतिरिक्त सेक्शन पूछा गया हैं। आइए चलते हैं सिलेबस की ओर:-

पाठ्यक्रम में शामिल विषय हैं -

  • रीज़निंग एबिलिटी
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • इंग्लिश लैंग्वेज
  • हिंदी लैंग्वेज
  • कम्प्युटर नॉलेज
  • जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस

IBPS RRB परीक्षा पैटर्न देखें और उसके अनुसार पाठ्यक्रम को कवर करें -

1. रीज़निंग एबिलिटी के लिए सिलेबस

Blood Relation

Alphabet Test

Syllogism

Coding-Decoding

Odd one out

Alphabet Test

Series Test

Sitting Arrangements

Ranking & Number Test

Puzzle Tests

Direction Sense Test

Causes and Effects

Decision Making

Statement and Assumption

In- Equalities

Assertion and Reason

Statement and Conclusion

Word Formation

Statement and Arguments

Statements & Course of Action

2. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए सिलेबस

Number System

HCF and LCM

Decimal Fraction

Simplification

Simple Interest

Compound Interest

Time and Work

Time and Distance

Averages

Simplification

Partnership

Percentages

Ratio and Proportion

Profit and Loss

Case Studies

Charts and Graphs

Permutation and Combination

Probability

3. इंग्लिश लैंग्वेज के लिए सिलेबस

Spotting Errors

Misspelled Words

Fill in the Blanks

Phrase Replacement

Cloze Tests

Jumbled up sentences

Idioms and Phrases

Reading Comprehension

4. हिंदी लैंग्वेज के लिए सिलेबस

Vyakaran

Fill in the Blanks

Mistakes

Paragraphs

5. कम्प्युटर नॉलेज के लिए सिलेबस

Computer Fundamentals

Computer Abbreviations

Software and Hardware Fundamentals

Shortcut Keys

Networking

Basic Knowledge of Internet

MS Office

History of Computers

Database

Security Tools

History and Future of Computers

Virus, Hacking

6. जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस के लिए सिलेबस

Current Affairs

Banking Awareness

Countries/Currencies

UNO

Indian and International Economy

Marketing

Banking Terms

Awards and Honors

RBI & Its Functions

Sports

Books and Authors

Finance

Fiscal Monetary Policies

Agriculture

Repo and Reverse Repo Rate

History of Banking

निष्कर्ष:

जैसा की हम सभी इस बात से भलिभांति परीचित है कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। IBPS RRB के संपूर्ण पाठ्यक्रम को जानने के बाद ,तो फिर देरी किस बात की। अब अपना अभ्यास शुरु करें और अपनी तैयारी को एक नई दिशा पर ले जाएं। 

अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं हो सकती है। सिलेबस को ध्यान से पढ़े और यदि आपको कोई परेशानी आती हैं तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ कमेंट कर पूछ सकते हैं, हम आपकी यथासंभव सहायता करेंगे। 

क्या यह पोस्ट वास्तव में आपके लिए सहायक रही ? हमें कमेंट में बताएं।

Choose from these tabs.

You may also like

About author

Payal

Writer, Editor & Blogger

Read more articles

  Report Error: IBPS RRB परीक्षा का सिलेबस - यहां देखें

Please Enter Message
Error Reported Successfully