IBPS भर्ती 2020 आवेदन पत्र - टीचिंग और नॉन टीचिंग पद

Nirmal Jangid4 years ago 2.8K Views Join Examsbookapp store google play
ibps recruitment 2020 application form

हेलो कैंडिडेट,

हमें उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक नए नौकरी के अवसर की घोषणा करने में खुशी हो रही है जो  कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन यानि IBPS ने प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी ऑफिसर, रिसर्च एसोशिएट और अन्य के कुल 29 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु हो गये हैं। 

अधिक जानकारी के लिए, इस लेख को पूरा पढ़े -

IBPS भर्ती 2020 - 29 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर ibps.in विजिट करना होगा, जहां से नोटिफिकेशन भी डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, उम्मीदवार आईबीपीएस के एप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in  पर सीधे विजिट करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक लेख में नीचे दिया गया है।

नोट: उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून तक किये जा सकेंगे और इसी तिथि तक उम्मीदवारों को अपने आवेदनों में सशोधन की छूट दी गई है। साथ ही, आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी 30 जून तक किया जा सकता है। जबकि उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन को 15 जुलाई 2020 तक प्रिंट कर पाएंगे।

टेंटेटिव डेट-

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि

10 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

30 जून 2020

ऑनलाइन परीक्षा तिथि

19 जुलाई 2020

बता दें कि आईबीपीएस ने 19 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित किया है।

भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड

रिक्ति हेतु अन्य विस्तृत जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, फीस एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है-

पद का नाम

पद की संख्या

योग्यता व अनुभव

आयु सीमा

वेतन(प्रतिमाह)

प्रोफेसर

2

Ph.D. और संबंधित डिग्री, 12 साल का अनुभव

47-55 वर्ष

2,32,755 रु

एसोशिएट प्रोफेसर

2

Ph.D. और संबंधित डिग्री, 8 साल का अनुभव

42-50 वर्ष

2,05,260 रु

असिस्टेंट प्रोफेसर

4

Ph.D. और संबंधित डिग्री, 5 साल का अनुभव

32-45 वर्ष

1,51,539 रु

फैकल्टी रिसर्च एसोशिएट

5

Ph.D. और संबंधित डिग्री

27-40 वर्ष

89,781 रु

रिसर्च एसोशिएट

5

पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री व 1 साल का अनुभव

21-30 वर्ष

67,521 रु

रिसर्च एसोशिएट – टेक्निकल

1

M.Tech/ M.E/ M.C.A. व 1 साल का अनुभव

हिंदी ऑफिसर

3

मास्टर डिग्री व 1 साल का अनुभव

एनालिस्ट प्रोग्रामर – विंडोज

2

B.E./B.Tech /MCA व 5 साल का अनुभव

21-35 वर्ष

54,126 रु

एनालिस्ट प्रोग्रामर – लाइनक्स

1

आईटी ऐडमिनिस्ट्रेटर

1

B.E./B.Tech. डिग्री व 5 साल का अनुभव

21-33 वर्ष

प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

3

BSc-IT, BCA, BSc-कंप्युटर साइंस व 2 साल का अनुभव

21-30 वर्ष

40,167 रु

कुल

29

नोट – भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

चयन प्रक्रिया:

  • प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए – ग्रुप एक्सरसाइज, प्रेजेंटेशन एक्सरसाइज और इंटरव्यू
  • फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट के लिए - ऑनलाइन परीक्षा, आइटम राइटिंग एक्सरसाइज, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू
  • हिंदी ऑफिसर के लिए - ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट, आइटम राइटिंग एक्सरसाइज और इंटरव्यू 
  • एनालिस्ट प्रोग्रामर-विंडोज और एनालिस्ट प्रोग्रामर-लिनक्स, आईटी ऐडमिनिस्ट्रेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए - ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू

आवेदन शुल्क:

आईबीपीएस ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन के लिए शुल्क निर्धारित किया है। सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जिसका डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड या अन्य माध्यमों से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन –

  • आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान के अप्लीकेशन पोर्टल पर नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से विजिट कर सकते हैं। 
  • आवेदन से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी भरनी होगी। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवंटित पंजीकरण संख्या और दर्ज किये गये पासवर्ड की मदद के लॉगिन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

दोस्तो,यदि आप भी इन पदों पर आवश्यक योग्यता रखते है,तो यह आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। जल्द ही अप्लाई करें और IBPS टेस्ट सीरीज़, मॉक टेस्ट और अभ्यास प्रश्नों के साथ अभ्यास शुरू करें।वहीं हमारे पोर्टल पर रजिस्टर कर आप प्रतिदिन नई रिक्तियां और परीक्षाओं के बारे में नियमित रुप से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर आपको आईबीपीएस भर्ती 2020 से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछें।

ऑल द बेस्ट!!


Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: IBPS भर्ती 2020 आवेदन पत्र - टीचिंग और नॉन टीचिंग पद

Please Enter Message
Error Reported Successfully