IBPS PO परिणाम 2019-20 | स्कोर कार्ड जारी!!

5 years ago 13.7K द्रश्य
IBPS PO result 2019-20

प्रिय उम्मीदवारों,

परीक्षा के उपरांत लाखों अभ्यर्थियों को अपने परीणाम का बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं। क्या आप भी IBPS PO 2019 के बारे सूचना जानने के इच्छुक हैं? तो हमारा यह लेख आपके के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। आईबीपीएस पीओ(IBPS PO) मेन्स रिजल्ट घोषणा के बाद, अब संबंधित अधिकारियों ने मेन्स परीक्षा स्कोर जारी किया हैं। इस ब्लॉग में, आपको प्राप्त कट ऑफ अंकों के बारे में और अपने IBPS PO / MT मेन्स स्कोर और IBPS PO / MT परीक्षा 2019  से संबंधित सभी विवरणों की जांच करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक विवरण दिया जाएगा।

IBPS PO / MT IX 2019-20: मेन्स का रिजल्ट घोषित

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) भारत की एक स्वतन्त्र संस्था हैं, जो अन्य संस्थाओं को कर्माचारियों के चयन, भर्ती एवं मूल्यांकन में सहयोग प्रदान करती हैं। यह मुख्य रुप से भारत के सबसे प्रमुख बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों की भर्ती करता हैं। आपको बता दें कि आईबीपीएस(IBPS) ने विभिन्न पदों पर 4336 रिक्तियों को भरने के लिए आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 2019 का नवंबर 2019 में आयोजन किया था और जिसका परिणाम 2 जनवरी 2020 को घोषित किया गया था।

आखिरकार, संबंधित अधिकारियों ने 17 मार्च 2020 को मेन्स परीक्षा के लिए रिजल्ट स्कोर जारी कर दिया हैं। जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। पदों के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की हैं, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा जो इंटरव्यू, स्किल टेस्ट या दस्तावेज़ सत्यापन में से कोई भी हो सकता हैं।

भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जांच, आप नीचे दी गई सारणी से कर सकते हैं –

Event

Important Dates

Preliminary Exam Date

12th, 13th, 19th & 20th October 2019

Preliminary Result Date

October/ November 2019

Mains Exam Date

30th November 2019

Mains Result Date

2nd January 2020

Mains Result Score 

17th March 2020

Conduct of interview

April/ May 2020

Provisional Allotment

June 2020

IBPS PO परिणाम की जांच कैसे करें?

IBPS PO परीक्षा का स्कोर ऑनलाइन जारी किया गया हैं, इसलिए आप अपने स्कोर की जांच आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा क्योंकि कोई भी भाग लेने के लिए कोई भी बैंक या आईबीपीएस स्वयं आपको भेजेगा। तो, चलिये बताते कि आप अपना अपना परिणाम कैसे देख सकते हैं-:

  • सबसे पहले उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट (www.ibps.in ) पर जाएँ।
  • आपको आईबीपीएस वेबसाइट में होम पेज के सबसे ऊपरी भाग पर सबसे अधिक महत्वपूर्ण लिंक दिखाई देंगे। परिणाम का सीधा लिंक वहां होगा, यह आपके स्कोर को जांचने का सबसे सरल तरीका हैं।

या,

  • बाईं ओर, CRP PO / MT के सेक्शल पर क्लिक करें और उसके बाद दिए गए CRP PO / MT IX के लिंक पर क्लिक करें जिसमें आपको अपने परिणाम का लिंक मिलेगा।
  • वहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि संबंधित जानकारी डालनी होगी ताकि सिस्टम आपको पहचान सके और आपका परिणाम दिखा सके।
  • आपको अपने परिणाम की स्थिति के साथ-साथ अपने अंक भी देखने को मिलेंगे यानी कि आप परिणाम में सफल हैं या असफल हैं।

IBPS PO मेन कट-ऑफ मार्क्स 2019

कट ऑफ से आश्य किसी भी परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को कितने अंक पर सफल घोषित किया गया हैं, इसकी जानकारी प्रदान करने के लिएकट ऑफअंको का निर्धारण किया जाता हैं। आप इस लिंक पर जाकर पिछले वर्षों के IBPS PO कट-ऑफ मार्क्स  देख सकते हैं।

यहाँ अभ्यर्थी मेन परीक्षा के श्रेणी दर श्रेणी कट ऑफ अंक देख सकते हैं-

Category

Cut-off Marks

General

71.50

OBC

70.25

SC

55.63

ST

38.13

EWS

65.88

HI (Hearing Impaired)

41

OC (Orthopaedically Challenged)

46.13

VI (Visually Impaired)

70.50

ID (Intellectually Disabled)

45.88

महत्वपूर्ण तिथि:

Mains Result Score 

Check Here

Official Website

Click Here

निष्कर्ष:

उम्मीदवार एक बार जब अपने स्कोर की जांच कर लेते हैं तो भविष्य में अपनी सुविधा के लिए उसी का स्क्रीनशॉट लेकर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सेव कर सकते हैं। क्योंकि परिणाम आम तौर पर किसी विशेष अवधि के लिए उपलब्ध होते हैं। उसके बाद, आप परिणामों को एक्सेस नहीं कर पाएंगे, क्योंकि अधिकारिक वेबसाइट संबंधित लिंक डी-एक्टिवेट कर देती हैं।

यदि आपको IBPS PO परिणाम 2020 के बारे में कोई प्रश्न पूछना हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। जिसमें हम आपकी यथासंभव सहायता करेंगे।

शुभकामनाएं!!

इन टैब में से चुनें।