IBPS PO एडमिट कार्ड 2021 – प्रीलिम्स कॉल लेटर आउट!!
हैलो उम्मीदवार,
भारत के सभी बैंकों में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाले, IBPS बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए 20 नवंबर से टियर-I एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। IBPS PO टियर-I एडमिट कार्ड 2021 प्राप्त करना सभी उम्मीदवारों के लिए IBPS PO परीक्षा 2021 में उपस्थित होने का पहला स्टेप होगा।
जिन उम्मीदवारों ने IBPS PO भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 – आवश्यक तिथियां
हाल ही में, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP – XI) के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) के बंपर पदों पर IBPS PO भर्ती 2021 निकाली थी। जिसके माध्यम से देशभर के कुल 11 बैंकों में 4135 रिक्त पद भरे जाएंगे। विशेषत: IBPS PO भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरने की जरुरत होगी, ऑनलाइन प्रारंभिक, ऑनलाइन मेन परीक्षा और इंटरव्यू। बता दें कि IBPS PO ऑनलाइन प्रारंभिक के लिए एडमिट कार्ड निकल चुके हैं।
IBPS PO भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां जानने के लिए नीचे टेबल की ओर रुख करें:-
कार्यक्रम | तिथियां |
भर्ती के लिए आवेदन | 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 |
IBPS PO टियर-I एडमिट कार्ड | 20 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 |
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि 2021 | 04 और 11 दिसंबर 2021 |
IBPS PO टियर-I रिजल्ट | दिसंबर 2021/जनवरी 2021 |
IBPS एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
यहां कुछ स्टेप्स के साथ आप IBPS एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप I: IBPS @ ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट ब्राउज़ करें या नीचे दी गई टेबल में IBPS PO प्रीलिम्स एडिट कार्ड लिंक पर सीधे क्लिक करें।
स्टेप II: “CRP-PO/MT>>Common Recruitment Process for Probationary Officer/Management Trainee-XI” पर क्लिक करें।
स्टेप III: एक नया पेज खुलेगा “Click here to download Preliminary Call Letter for IBPS PO-XI”।
स्टेप IV: IBPS PO 2021 परीक्षा के लिए अपना प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन ID / जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप V: प्रवेश कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। अपने IBPS PO एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
महत्वपूर्ण लिंक -
कार्यक्रम | लिंक |
IBPS PO टियर-I एडमिट कार्ड | |
प्रिलिम्स हैंडआउट | |
IBPS PO नोटिफिकेशन 2021 | |
IBPS ऑफिशियल वेबसाइट |
निष्कर्ष:
IBPS की अन्य भर्तियों की तुलना में, IBPS PO 2021 भर्ती के लिए पहले चरण की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों के अदंर ही शुरु हो चुकी हैं। साथ ही, IBPS PO भर्ती 2020 की तुलना में इस वर्ष अधिक रिक्तियां निकाली गई है। अत: आवेदको को यह सुनहरा मौका नहीं गवाना चाहिए। इस शोर्ट ब्लॉग में, मैनें IBPS PO प्रिलीम्स एडमिट कार्ड 2021 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है, जो कि सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत आवश्यक है।
जैसा की हम जान चुके है IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 4 और 11 नवंबर को आयोजित की जारी है, ऐसे में अगर आप IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में अच्छा स्कोर पाना चाहते हैं, तो IBPS PO टेस्ट सीरिज 2021 के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी करें।
ऑल द बेस्ट!!