IBPS CRP RRB X रिजल्ट 2021: ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट आउट!!

Nirmal Jangid3 years ago 1.6K Views Join Examsbookapp store google play
IBPS CRP RRB X Result 2021: Officer Scale I Prelims Exam Result Out

हैलो कैंडिडेट्स,

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB-X) में ऑफिसर्स (स्केल-I, II और III) तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) भर्ती परीक्षा 2021 के ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार, CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

IBPS RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स रिजल्ट 2021

बता दें कि इस वर्ष, जून माह में IBPS ने ग्रुप "A" और ग्रुप "B" पदों पर 10398 रिक्तियों को भरने के लिए IBPS CRP-RRB-X भर्ती 2021 आयोजित की थी, जिसके लिए अब ऑफिसर स्केल I का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें की, रिजल्ट के लिए लिंक 31 अगस्त, 2021 तक एक्टिव रहेगा।

  • प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अब मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी। मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

नोटिफिकेशन का विवरण यहां प्राप्त करें: IBPS RRB अधिसूचना 2021 - IBPS RRB-X भर्ती

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच करें -

कार्यक्रम

विवरण

आवेदन की तिथि

8 से 28 जून 2021

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्सपरीक्षा की तिथि

1 से 07 अगस्त 2021

प्रीलिम्सपरीक्षा के रिजल्ट की घोषणा

24 अगस्त, 2021

रिजल्ट के समापन की तिथि

31 अगस्त, 2021

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I मेंस परीक्षा की तिथि

25 सितंबर 2021

रिजल्ट की जांच कैसे करें ?

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट यानि www.ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज के लेफ्ट साइड ‘CRP RRBs’ पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां Common Recruitment Process - Regional Rural Bank Phase X लिंक पर क्लिक करें।
  • Result Status of Online Preliminary Examination For CRP-RRBs -X-Officers Scale I लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यकतानुसार अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड डालें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन में आ जायेगा, उसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड कर लें।

महत्वपूर्ण लिंक -

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट

यहां क्लिक करें

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड

यहां क्लिक करें

IBPS CRP-RRB-X नोटिफिकेशन 2021

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

IBPS CRP-RRB-X भर्ती 2021 के ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्सपरीक्षा में क्वालीफाई होने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। चयनित उम्मीदवार को अगले चरण मेंस परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता है।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: IBPS CRP RRB X रिजल्ट 2021: ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट आउट!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully