IBPS क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020 - CRP फाइनल रिजल्ट आउट!!

4 years ago 3.5K द्रश्य
ibps crp clerk ix mains result 2020- final result out

प्रिय उम्मीदवारों,

आखिरकार आईबीपीएस क्लर्क मेंस एग्जाम के रिजल्ट की राह देखने वाले भारत के लाखो उम्मीदवारों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा 2020 मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। साथ ही IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट (ibps.in) पर रिजल्ट अपलोड किया जा चुका है।

जिन उम्मीदवारों ने IBPS परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए रिजल्ट का लिंक इस ब्लॉग में अपडेट किया हैं,जिसकी मदद से आप सीधे अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं, इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

IBPS CRP Clerk IX 2020 - मेन्स एग्जाम का रिजल्ट

IBPSएक ऐसी संस्था है, जो पब्लिक सेक्टर बैंकों में ग्रैजुएट कर्मचारियों को रिक्रूट कर उन्हें नौकरी देने का काम करती है।  IBPS हर साल IBPS क्लर्क भर्ती प्रक्रियाका आयोजन क्लर्क कैडर में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए करता है, इसभर्ती प्रक्रिया में 2 चरण होते हैं-प्रीलिम्स एग्जाम और मेंस एग्जाम।मेंस एग्जाम के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, बता दें कि इस बार IBPS क्लर्क के लिए मेन्स एग्जाम 19 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट लिंक अब एक्टिव कर दिया गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क मेन्स प्रोविजनल अलोटमेंट के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार IBPS क्लर्क अपडेट के लिए इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथि -

        IBPS Clerk Events

 IBPS Clerk result dates 

Prelims exam

 07, 08, 14 & 21-Dec-2019

Prelims Result Declared

 01-Jan-2020

Release of prelims cut off

 08-Jan-2020

Mains exam 

 19-Jan-2020

Mains Re-exam 

  08-Feb-2020

Announcement of mains result/provisional allotment 

 20-May-2020 


IBPS क्लर्क प्रिलिम्स कट-ऑफ मार्क्स 2019

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए एग्जाम 07, 08, 14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया था, जिसका रिजल्ट 02 जनवरी 2020 को घोषित किया गया था और IBPS मेन्स एडमिट कार्ड 07 जनवरी 2020 को जारी किया गया था। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क (CR-21 CLERKS-IX) के कुल 12,075 खाली पद भरे जाएंगे।

यहाँ अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा के श्रेणी दर श्रेणी कट ऑफ अंक देख सकते हैं-

    State Name

  Cut-Off for General Category

Andhra Pradesh

66.25

Assam

63

Bihar

65

Chandigarh

71.5

Delhi

71.75 (General) 67 (OBC)

Goa

67

Gujarat

27

Haryana

68.5

Himachal Pradesh

62.25 (General), 41.25 (OBC)

Jammu & Kashmir

 -

Jharkhand

73 (OBC, General)

Karnataka

53.25 (ews)

Kerala

73.5

Madhya Pradesh

70

Maharashtra

61.50

Odisha

71.50

Punjab

66.25

Rajasthan

71.25

Tamil Nadu

57.75

Telangana

61

Uttar Pradesh

68.25 (General), 67 (OBC)

Uttarakhand

76

West Bengal

70.75

मेंस एग्जाम के रिजल्ट की जांच कैसे करें ?

अगर आपको IBPS क्लर्क मेंस एग्जाम के रिजल्ट को जांचने में परेशानी होती हैं,तो आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को देख सकते हैं-

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट यानि ibps.in  पर जाएं।
  • होम पेज पर CRP Clerical  पर क्लिक करें।
  • CRP-Clerical cadre IX  लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यकतानुसार अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड डालें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन में आ जायेगा, उसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड कर लें।

महत्वपूर्ण लिंक -

IBPS क्लर्क मेंस रिजल्ट (डायरेक्ट लिंक) 

 यहां क्लिक करें

IBPS क्लर्क नोटिफिकेशन 2019

 यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

 यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि ये रिजल्ट व प्रोविजनल लिस्ट आईबीपीएस की वेबसाइट पर 30 जून 2020 तक उपलब्ध रहेंगे, आप निर्धारित समय में ऊपर दिए गए लिंक के जरिये डाउनलोड कर लें। देर शाम तक पूरा रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी लंबे समय से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इस परीक्षा के जरिये इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से पीओ, एसओ और क्लर्क के पद भरे जाने हैं।

यदि आपको IBPS क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 के बारे में कोई प्रश्न पूछना हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। जिसमें हम आपकी यथासंभव सहायता करेंगे।

ऑल द बेस्ट!!

इन टैब में से चुनें।