उत्तर के साथ इतिहास जीके प्रश्नोत्तरी
‘आर्य महिला सभा’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) राजकुमारी अमृत कौर
(B) नेली सेनगुप्ता
(C) दुर्गाबाई देशमुख
(D) पंडिता रमाबाई
Correct Answer : B
Explanation :
आर्य महिला समाज की स्थापना 30 नवंबर, 1882 को हुई थी। इसकी स्थापना पंडिता रमाबाई ने 'प्रत्येक महिला को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सशक्त और शिक्षित करने' के उद्देश्य से की थी। पंडिता रमाबाई एक महिला अधिकार और शिक्षा कार्यकर्ता, भारत में महिलाओं की शिक्षा और मुक्ति में अग्रणी और एक समाज सुधारक थीं।
’मत्तविलास प्रहसन’ नामक नाटक के रचयिता कौन थे?
(A) हर्ष
(B) वीर राजेन्द्र
(C) जयदेव
(D) महेन्द्र वर्मन
Correct Answer : D
Explanation :
मत्तविलास प्रहसन महेंद्रवर्मा प्रथम द्वारा लिखित एक संस्कृत नाटक है। यह तमिलनाडु में सातवीं शताब्दी की शुरुआत में लिखा गया है।
’समग्र राष्ट्रभाव’ के सिद्धान्त को किस राष्ट्रीय नेता ने विकसित किया?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) विपिन चन्द्र पाल
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) बी. आर. अम्बेडकर
Correct Answer : A
Explanation :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही दर्शन के अनुरूप कार्य में समर्पित राष्ट्र सेविका समिति, भारत की स्त्रियों की एक अग्रणी संस्था है। हम सभी यह जानते है कि इसकी स्थापना 1936 में विजयादशमी के दिन वर्धा में हुई थी ।
निम्नलिखित कथनों को पढ़ें तथा उपयुक्त विकल्प चुनें।
(A) 1919 में गांधीजी ने रोलेट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह का आह्वान किया था जिसे अंग्रेजों ने अभी पारित किया था।
(B) मोहम्मद अली जिन्ना ने हालांकि रोलेट एक्ट का समर्थन किया।
(A) (A) सही है किन्तु (B) गलत है।
(B) (B) सही है किन्तु (A) गलत है।
(C) (A) तथा (B) दोनों सही हैं।
(D) (A) तथा (B) दोनों गलत हैं।
Correct Answer : B
Explanation :
महत्वपूर्ण बिंदु 1919 में, गांधीजी ने अंग्रेजों द्वारा हाल ही में पारित किए गए रोलेट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह का आह्वान किया। इस अधिनियम ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगाया और पुलिस शक्तियों को मजबूत किया। महात्मा गांधी, मोहम्मद अली जिन्ना और अन्य लोगों को लगा कि सरकार को लोगों की बुनियादी स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने इस अधिनियम की "शैतानी" और अत्याचारी कहकर आलोचना की। गांधीजी ने भारतीय लोगों से 6 अप्रैल 1919 को इस अधिनियम के अहिंसक विरोध के दिन, "अपमान और प्रार्थना" और हड़ताल (हड़ताल) के दिन के रूप में मनाने के लिए कहा। आंदोलन शुरू करने के लिए सत्याग्रह सभाओं की स्थापना की गई। रौलट सत्याग्रह ब्रिटिश सरकार के खिलाफ पहला अखिल भारतीय संघर्ष साबित हुआ, हालांकि यह काफी हद तक शहरों तक ही सीमित था। अप्रैल 1919 में देश में कई प्रदर्शन और हड़तालें हुईं और सरकार ने उन्हें दबाने के लिए क्रूर उपाय अपनाये। बैसाखी के दिन (13 अप्रैल) को अमृतसर में जनरल डायर द्वारा किया गया जलियाँवाला बाग अत्याचार इसी दमन का एक हिस्सा था। नरसंहार के बारे में जानने पर, रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड का त्याग करके देश के दर्द और गुस्से को व्यक्त किया। उपरोक्त चर्चा के आधार पर, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि (ए) और (आर) दोनों सत्य हैं लेकिन (आर) (ए) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
(A) लार्ड हेस्टिंग्स
(B) लार्ड इरविन
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड कैनिंग
Correct Answer : B
Explanation :
उस दौरान लॉर्ड इरविन भारत के वायसराय थे।
(A) नेमिनाथ
(B) महावीर
(C) पार्श्वनाथ
(D) मालीनाथ
Correct Answer : C
Explanation :
1. जैन धर्म और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति बाद के वैदिक काल के दौरान हुई जब जन महाजनपदों में विकसित हो रहे थे।
2. जैन धर्म की स्थापना ऋषभदेव ने की थी जिनका जन्म अयोध्या में हुआ था और उनका प्रतीक बैल था।
क्र. सं. - नाम - प्रतीक - जन्मस्थान
1 ऋषभनाथ (आदिनाथ) सांड अयोध्या
2 अजीतनाथ हाथी अयोध्या
22 नेमिनाथ शंख द्वारका
23 पार्श्वनाथ साँप काशी
24 महावीर सिंह शेर क्षत्रियकुंड
पार्श्वनाथ……. जैन तीर्थकर थे।
(A) 1
(B) 3
(C) 23
(D) 24
Correct Answer : C
Explanation :
23 वें जैन तीर्थंकर किस जगह से सम्बंधित थे?
(A) वैशाली
(B) काशी
(C) पाटलिपुत्र
(D) वज्जि
Correct Answer : B
Explanation :
जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे?
(A) 1st
(B) 10th
(C) 18th
(D) 24th
Correct Answer : D
Explanation :
गिर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
(A) बिहार
(B) इलाहाबाद
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
Correct Answer : D
Explanation :
यह पार्क 1,412 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है और गुजरात के जूनागढ़ और गिर सोमनाथ जिलों के पास स्थित है।