प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?
(A) सितार
(B) वीणा
(C) सरोद
(D) तबला
Correct Answer : B
टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) कुर्ग
(B) वांडीवाश
(C) श्रीरंगपट्टनम
(D) मैसूर
Correct Answer : C
सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था ?
(A) बक्सर का युद्ध
(B) पानीपत का तीसरा युद्ध
(C) प्लासी का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
राष्ट्रकूट साम्रज्य का संस्थापक कौन था ?
(A) दन्तिदुर्ग
(B) गोविन्द
(C) इंद्र
(D) अमोघवर्ष
Correct Answer : A
पल्ल्वों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है ?
(A) पुरी
(B) आगरा
(C) कांचीपुरम
(D) महाबलिपुरम
Correct Answer : D
होयसल की राजधानी का नाम क्या है ?
(A) वारंगल
(B) कृष्णागिरि
(C) द्वारसमुद्र
(D) देवगिरि
Correct Answer : C
विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
(A) चालुक्य
(B) सातवाहन
(C) वाकाटक
(D) पल्ल्व
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?
(A) अफगान
(B) अरब
(C) मंगोल
(D) तुर्क
Correct Answer : B
विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
(A) झाँसी
(B) सीकरी
(C) चित्तौड़गढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है ?
(A) दतिया
(B) ग्वालियर
(C) ओरछा
(D) खजुराहो
Correct Answer : A