उत्तर के साथ इतिहास जीके प्रश्न
इंडिका का लेखक कौन था?
(A) सुकरात
(B) जस्टिन
(C) मेगस्थनीज
(D) हेरोडोटस
Correct Answer : C
भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान ब्रिटिश संसद सदस्य बनने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) आचार्य जे बी कृपलानी
Correct Answer : C
Explanation :
1. 6 जुलाई 1892, को दादाभाई नौरोजी (लिबरल पार्टी के उम्मीदवार) ने ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले गैर-श्वेत बनने के लिए एक कड़ा-चुनाव जीता।
2. वह हाउस ऑफ कॉमन्स के पहले एशियाई सदस्य भी बने।
3. नौरोजी के सबसे प्रमुख समर्थकों में से एक प्रसिद्ध फ्लोरेंस नाइटिंगेल थी।
सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था ?
(A) मौर्यों के अधीन
(B) चेरों के अधीन
(C) चोलों के अधीन
(D) नंदो के अधीन
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया?
(A) इल्तुतमिश
(B) महमूद गजनी
(C) मोहम्मद गौरी
(D) मोहम्मद गौरी
Correct Answer : B
अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख पियदसी एवं देवानामप्रिय के रूप में किया गया है?
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Correct Answer : C
निम्नलिखित हड़प्पा स्थलों में से किसमें कब्र में दो लोगों के शव पाए गये? मो
(A) चन्हुदड़ो
(B) लोथल
(C) हनजोदाड़ो
(D) हडप्पा
Correct Answer : B
कलिंग के राजा खारवेल का संबंध निम्नलिखित में से किस राजवंश से था?
(A) रठ-भोजक वंश
(B) सातवाहन वंश
(C) महामेधवाहन वंश
(D) हर्यंक वंश
Correct Answer : C
बौद्ध धर्म में "त्रिरत्न" का क्या अर्थ है?
(A) सत्य, अहिंसा, करुणा
(B) शैल, समाधि, संघ
(C) त्रिपिटक
(D) बुद्ध, धम्म (धर्म), संघ
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सा स्वतंत्रता के बाद विकसित पहला बंदरगाह था?
(A) मोरमुगाओ बंदरगाह
(B) तूतीकोरिन बंदरगाह
(C) मुंबई बंदरगाह
(D) कांडला बंदरगाह
Correct Answer : D
पर्युषण पर्व किस समुदाय से संबंधित है?
(A) सिंधी
(B) सिख
(C) जैन
(D) रामस्नेही
Correct Answer : C