इतिहास जीके प्रश्न 2022
महलमोरिया नामक ऐतिहासिक स्थल जहाँ राजा संसारचन्द्र एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) हमीरपुर
(C) कांगड़ा
(D) शिमला
Correct Answer : B
डलहौजी नामक पर्वतीय पर्यटन केंद्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) गोवा
(C) केरल
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : D
दामोदर नदी निकलती है ?
(A) छोटानागपुर पठार से
(B) तिब्बत से
(C) सोमेश्वर पहाड़ी से
(D) नैनीताल के पास से
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरुणा नदी के नाम से जानी जाती है ?
(A) सोन
(B) यमुना
(C) चंबल
(D) कोसी
Correct Answer : D
गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पद्मा
(B) सांगपो
(C) मेघना
(D) जमुना
Correct Answer : A
हिमाचल प्रदेश में के निम्न में से किस जिले में कत्था उद्योग केंद्रित है ?
(A) कांगड़ा
(B) बछी
(C) डरला
(D) शिमला
Correct Answer : A
किस रियासत के शासक ने मुग़ल सम्राट जहांगीर की कांगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की ?
(A) नूरपुर
(B) गुलेर
(C) चम्बा
(D) नालागढ़
Correct Answer : A
दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना ?
(A) सिरमौर
(B) कांगड़ा
(C) गुलेर
(D) नूरपुर
Correct Answer : D
कांगड़ा के शासक जयचंद को किस मुग़ल बादशाह ने कैद कर लिया था ?
(A) औरंगवाद
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) अकबर
Correct Answer : D
नागरकोट के किले के भीतर किस मुस्लिम शासक ने मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर
Correct Answer : D