History GK in Hindi for SSC Exam
History General Knowledge Questions in Hindi
Q.41 भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?
ANS-चिल्का झील (उड़ीसा)
Q.42 फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की ?
ANS-लार्ड वेलेजली ने
Q.43 रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था ?
ANS-मुहम्मदशाह को
Q.44 ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया ?
ANS-नादिरशाह को
Q.45 किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया ?
ANS-रौलेट एक्ट
Q.46 सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था ?
ANS-खुदीराम बोस
Q.47 गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
ANS-लाला हरदयाल, काशीराम
Q.48 लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था ?
ANS-जहांदार शाह को
Q.49 जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने मना कर दिया ?
ANS-महात्मा गांधी
Q.50 इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ?
ANS-दादा भाई नौरोजी
यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में जीके इतिहास के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।