प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास सामान्य ज्ञान के प्रश्न
प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था।
(A) 23 जून 1757 ई.
(B) 26 जून 1756 ई.
(C) 23 जून 1759 ई.
(D) 27 जून 1757 ई.
Correct Answer : A
नागर, द्रविड़ और वेसर हैं।
(A) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(B) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
(C) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिसमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है।
(D) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
Correct Answer : D
निम्नलिखित नृत्यों में से किस एक में एकल नृत्य होता है?
(A) कुचिपुड़ी
(B) मोहिनीअट्टम
(C) भरतनाट्यम
(D) ओड़िसी
Correct Answer : D
चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है।
(A) असम में
(B) मिजोरम में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) सिक्किम में
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
(A) रामानुज-चैतन्य—शंकराचार्य
(B) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज
(C) शंकराचार्य रामानुज–चैतन्य
(D) रामानुज–शंकराचार्य-चैतन्य
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस समझौते ने हिंदू-मुस्लिम मतभेदों को हल करने की मांग की?
(A) लाहौर समझौता
(B) गांधी-इरविन समझौता
(C) पूना पैक्ट
(D) लखनऊ समझौता
Correct Answer : D
मध्यकालीन शासक, जिसने शास्त्रीय संगीत की ख्याल शैली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया -
(A) इब्राहिम आदिल शाह
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) हुसैन शाह शर्की
(D) वाजिद अली शाह
Correct Answer : C
'अभंग' का तात्पर्य है-
(A) महाराष्ट्र धर्म के संतों द्वारा पहने गए वस्त्र
(B) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य
(C) भक्ति संतों के आवास
(D) निर्गुण संतों का साहित्य
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन सा ( पुस्तक - लेखक) सहीसुमेलित है?
(A) इण्डिया डिवाइडेड - मौलाना आजाद
(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम - राजेन्द्र प्रसाद
(C) इण्डियन स्ट्रगल - सुभाष चंद्र बोस
(D) अनहैप्पी इण्डिया - जवाहर लाल नेहरु
Correct Answer : C
अधोलिखित में से कौनसा ( स्थान - विद्रोही नेता) युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कानपुर - बेगम हज़रत महल
(B) इलाहाबाद - लियाकत अली
(C) रोहिलखंड - खान बहादुर खान
(D) झाँसी - लक्ष्मीबाई
Correct Answer : A