प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास सामान्य ज्ञान के प्रश्न
किस स्थान से अशोक के स्तंभ के लिए पत्थर लिया जाता था ?
(A) चुनार
(B) राजगृह
(C) इलाहाबाद
(D) कौशाम्बी
Correct Answer : A
किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तेन संगमों का अयोजन किया गया ?
(A) चेर
(B) चोल
(C) पांडय
(D) पल्लव
Correct Answer : C
उत्तर - गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ , वह था-
(A) कांची
(B) तक्षशिला
(C) नालंदा
(D) वल्लभी
Correct Answer : C
कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ ?
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) गुप्त
(D) कुषाण
Correct Answer : C
किस मुगल सम्राट के शासनकाल में " मयूर सिंहासन का निर्माण किया गया है?
(A) हुमायूं
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
Correct Answer : D
किस सूफी संत को 'सुल्तान -ए- तारिकिन' की उपाधि प्राप्त थी?
(A) ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती
(B) शेख हमिदुद्दीन नागौरी
(C) काजी हमिदुद्दीन नागौरी
(D) शेख बुरहान चिश्ती
Correct Answer : B
उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी -
(A) के. एम. मुन्शी ने
(B) जे. बी. कृपलानी ने
(C) जवाहरलाल नेहरू ने
(D) महात्मा गांधी ने
Correct Answer : C
निम्न में से कौनसी जनजाति भारत के बंगाल की खाड़ी के द्वीपों में रहती है?
(A) खासा
(B) जारावा/जारवा
(C) कुकी
(D) जुआंग
Correct Answer : B
असत्य कथन को पहचानिए?
(A) राष्ट्रीय ध्वज को 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया।
(B) तिरंगे की रूपरेखा पिंगली वेंकैया ने तैयार की।
(C) राष्ट्रीय ध्वज संहिता - 2002
(D) राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में नीले रंग का अशोक चक्र है।
Correct Answer : A
गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
(A) सिद्धार्थ
(B) मूल शंकर
(C) विष्णु दत्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A