प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास सामान्य ज्ञान के प्रश्न
बंदे मातरम किसने लिखा था?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : B
1946 में 'तेबेगा' आंदोलन कहाँ हुआ था?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) बंगाल
Correct Answer : D
प्लेसी का युद्धक्षेत्र कहाँ स्थित है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) कर्नाटक
Correct Answer : C
हर्ष की राजधानी का क्या नाम था?
(A) कन्नौजू
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) गया
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) एलोरा गुफाएं – राष्ट्रकूट शासक
(B) महाबलीपुरम - पल्लव शासक
(C) खजुराहो - चंदेलस
(D) एलीफेंटा गुफाएं – मौयरा काल
Correct Answer : D
'नाट्यशास्त्र' शास्त्र की रचना किसने की ?
(A) वसुमित्र
(B) अश्वघोष
(C) भरत मुनि
(D) वात्सयायन
Correct Answer : C
श्रीलंका को सर्वप्रथम किस चोल राजा ने जीता?
(A) इलारा
(B) राजेन्द्र चोल
(C) राजेन्द्र चोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
फाह्यान कहाँ का निवासी था?
(A) चीन
(B) बर्मा
(C) भूटान
(D) अमेरिका
Correct Answer : A
कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?
(A) सांख्य दर्शन
(B) उत्तर-मीमांसा
(C) पूर्व-मीमांसा
(D) न्याय दर्शन
Correct Answer : A
सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था ?
(A) मौर्यों के अधीन
(B) चेरों के अधीन
(C) चोलों के अधीन
(D) नंदो के अधीन
Correct Answer : C