प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी शिक्षण विधियों के प्रश्न
शिक्षण में प्रायोजना विधि महत्वपूर्ण है, क्योंकि
(A) विद्यार्थी को कार्य करना होता है।
(B) शिक्षक स्वतंत्र होता है।
(C) करके सीखना स्थायी होता है।
(D) यह विद्यार्थियों के लिए आनंददायक है।
Correct Answer : C
व्याकरण शिक्षण की कौनसी विधि प्रयोग व सहयोग प्रणाली पर आधारित है-
(A) पाठ्यपुस्तक विधि
(B) भाषा संसर्ग विधि
(C) इनमे कोई नहीं
(D) आगमन विधि
Correct Answer : D
आजकल विद्यालयों में प्रयुक्त प्रोजेक्टर की व्यवस्था स्मार्ट कक्षा शिक्षण में सहायक है
(A) श्रव्य साधन के रूप में
(B) दृश्य साधन के रूप में
(C) खेल गतिविधियों के लिए दृश्य रूप में
(D) श्रव्य - दृश्य साधन के रूप में
Correct Answer : D
नाटक शिक्षण में 'कक्षाभिनय प्रणाली' के प्रयोग से-
(A) बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है
(B) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) शिक्षक एवं बच्चों का समय व्यर्थ होता है
(D) पात्रानुसार बच्चों द्वारा अभिनय से सीखने की प्रक्रिया में आती है
Correct Answer : D
प्राथमिक स्तर पर बच्चों को भाषा सिखाने का सर्वोपरि उद्देश्य है?
(A) कहानी - कविताओं को दोहराने की कुशलता का विकास करना
(B) तेज प्रवाह के साथ पढ़ने की योग्यता का विकास करना
(C) अपनी बात को दूसरों के समक्ष अभिव्यक्त करने की कुशलता का विकास करना
(D) मुहावरे - लोकोक्तियों का ज्ञान प्राप्त करना
Correct Answer : C
'इस विधि में मातृभाषा के माध्यम से किसी नवीन भाषा को पढ़ाया जाता है। ' यह कथन कौन सी विधि के संदर्भ में कहा गया है?
(A) गठन विधि
(B) ) प्रत्यक्ष विधि
(C) वेस्ट की विधि
(D) परोक्ष विधि
Correct Answer : D
श्रुतलेखन विधि का उद्देश्य नहीं है?
(A) लेखन गति का विकास
(B) वाचन गति का विकास
(C) एकाग्रचित्तता का विकास
(D) शुद्ध व स्पष्ट लेखन का विकास
Correct Answer : B
वह कौनसी शिक्षण विधि है जो लेखन उच्चारण में तो प्रारम्भिक स्तर के लिए व रचना शिक्षण के लिए माध्यमिक स्तर पर उपयोगी है-
(A) व्याख्यान विधि
(B) द्विभाषा शिक्षण विधि
(C) आगमन विधि
(D) अनुकरण विधि
Correct Answer : D
" साहित्य की विविध विधाओं का ज्ञान प्राप्त करना" - भाषा शिक्षण का किस श्रेणी का उद्देश्य है?
(A) रसात्मक
(B) सर्जनात्मक
(C) ज्ञानात्मक
(D) इनमे कोई नहीं
Correct Answer : C
भाषा सीखने का व्यवहारवादी दृष्टिकोण …….. पर बल देता है?
(A) अनुकरण
(B) अभिव्यक्ति
(C) रचनात्मकता
(D) भाषा-प्रयोग
Correct Answer : A