Hindi Grammar Questions for Competitive Exams
शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें—
(A) आयुवैदिक
(B) आयुर्वेदिक
(C) आयुवेर्दिक
(D) आयुवैदिक
Correct Answer : B
किस क्रम में प्रेरणार्थक क्रिया है?
(A) रमा ने राधा से पत्र लिखवाया।
(B) युवक टहल रहा है।
(C) राम ने अमरूद खरीदे।
(D) रमजान रोजे रखता है।
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है—
(A) गेहूँ पिस रहा है।
(B) मैं बालक को जगवाता हूँ।
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है।
(D) राम पत्र लिखता है।
Correct Answer : A
'आहुत—आहूत' युग्म शब्द क उपर्युक्त अर्थ है—
(A) यज्ञ—हवन
(B) हवन सामग्री—बुलाना
(C) हवन सामग्री—हवन
(D) बुलाना—हवन सामग्री
Correct Answer : B
Conscience शब्द का हिंन्दी रूप होगा—
(A) अन्त:करण
(B) उपभोग
(C) अर्थ करना
(D) परामर्श
Correct Answer : A
Permission शब्द का हिन्दी रूप होगा—
(A) अनुज्ञा
(B) शास्ति
(C) जल दस्युता
(D) बीमापत्र
Correct Answer : A
‘कविपुंगव’ का समास विग्रह है –
(A) कवी को पुंगव
(B) कवि से पुंगव
(C) कवि में पुंगव ( श्रेष्ठ )
(D) कवि द्वारा पुंगव
Correct Answer : C
‘नायक’ शब्द का विच्छेद होगा –
(A) नै + अक
(B) नै + आक
(C) ने: + यक
(D) ने: + अक
Correct Answer : A
निम्न में से कौनसा शब्द अशुद्ध है –
(A) उज्वल
(B) कवयित्री
(C) सारथि
(D) कामायनी
Correct Answer : A
चे + अन की सन्धि है –
(A) चेयन
(B) चैयन
(C) चेअन
(D) चयन
Correct Answer : D