Hindi Grammar Questions for Competitive Exams
विपरीत अर्थ का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं?
(A) पर्यायवाची शब्द
(B) समानार्थक शब्द
(C) विलोम शब्द
(D) एकार्थक शब्द
Correct Answer : C
'चतुरानन' में समास है—
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
Correct Answer : B
'रेखांकित' का समास विग्रह होगा—
(A) रेखा से अंकित
(B) रेखा में अंकित
(C) रेखा के लिए अंकित
(D) रेखा के द्वारा अंकित
Correct Answer : D
स्त्री पुरूष के बीच का प्रेम—
(A) प्रेम
(B) वात्सल्य
(C) प्रणय
(D) स्नेह
Correct Answer : C
निम्न में से कौनसे विकल्प में अशुद्ध है?
(A) विभीषण, विकास, विपक्ष
(B) व्याकरण, शिशु, शिविर
(C) षष्ठ, षड्दर्शन, षडानन
(D) श्रृंखला, श्रीयुत्,शुरु
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है—
(A) निरार्लंकृत,लखनऊ
(B) निरवयव, निरव
(C) निर्धनी, नीहारिका
(D) नि:सार, नि:शुल्क
Correct Answer : D
'नेकी और पूछ—पूछ ' लोकोक्ति का सही अर्थ है—
(A) भलाई करने में क्या पूछना
(B) पूछ कर के भलाई करना
(C) भलाई करना
(D) भलाई करने में आनाकानी करना
Correct Answer : A
ढाक के तीन पात लोकोक्ति का सही अर्थ है—
(A) सदैव एक —सी स्थिति रहना
(B) स्थिति का बदलते रहना
(C) बिना मेहनत के लाभ मिलना
(D) इच्छा पूरी होना
Correct Answer : A
Explanation :
1. 'ढाक के वही तीन पात' लोकोक्ति का अर्थ है- "सदा एक सी स्थिति बने रहना"।
'घुड़सवार' का समास विग्रह होगा—
(A) घोड़ो का सवार
(B) घुड़ के लिए सवार
(C) घोड़े पर सवार
(D) घोड़े में सवार
Correct Answer : C
'डकार जाना' मुहावरे का सही अर्थ होगा—
(A) सेवा करना
(B) ईमानदारी से कार्य करना
(C) मुँह से डकार की ध्वनि निकालना
(D) किसी का धन अनुचित रूप से हड़प जाना
Correct Answer : D