Hindi Grammar Questions for Competitive Exams
राजस्थान में संचालित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस में हिंदी भाषा को विषय के रुप में शामिल किया जाता है, जिसमे हिंदी व्याकरण का सिलेबस काफी बड़ा होता है। आमतौर पर, सरकारी परिक्षाओं में हिंदी व्याकरण के अंदर संधि, समास, काल, लिंग, कारक, पर्यायवाची, विलोम शब्द आदि जैसे टॉपिक से संबंधित हिंदी प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं। हिंदी व्याकरण प्रश्नों को हल करने मे छात्रों को काफी समय लगता है, इसलिए यहां इस ब्लॉग मे मैंने उम्मीदवारों के लिए हिंदी व्याकरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर तैयार किये हैं। ये हिंदी प्रश्न पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे गये हैं और आगामी परीक्षाओं में फिर से आने की संभावना रखते हैं।
महत्वपूर्ण हिंदी व्याकरण के प्रश्न
Q : 'मन्वंतर' का संन्धि—विच्छेद क्या होगा?
(A) मनो + अंतर
(B) मनु + अंतर
(C) मन + अंतर
(D) मनू + अंतर
Correct Answer : B
'अनु+ अय' शब्दों का संधियुक्त शब्द होगा—
(A) अनवय
(B) अनुवय
(C) अन्वय
(D) अनन्वय
Correct Answer : C
(A) सत+आर्ग
(B) सत्य+मार्ग
(C) सन्त+मार्ग
(D) सत+मार्ग
Correct Answer : D
चन्द्रोदय शब्द में कौनसी संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B) यण् संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि
Correct Answer : C
उन्नति शब्द में कौनसी संधि है?
(A) व्यजंन
(B) स्वर
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
'हरघड़ी' में कौन सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व
Correct Answer : B
पीतांबर में कौनसा समास है?
(A) बहुब्रीहि
(B) अव्ययी भाव समास
(C) द्वंद्व समास
(D) द्विगु समास
Correct Answer : A
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अधिकरण
(D) कर्मधारय
Correct Answer : B
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
कविश्रेष्ठ शब्द में कौनसा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) द्वंद्व
Correct Answer : A