हिंदी जीके प्रश्न और उत्तर
Hindi GK Questions
Q.21 हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?
(A) सेमसंग
(B) क्वालकॉम
(C) स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
(D) एनवीडिया
Ans . C
Q.22 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) उत्तर कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
Ans . C
Q.23 कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है ?
(A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
(B) नीति आयोग
(C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . A
Q.24 कबीर के गुरु कौन थे
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) वल्लभाचार्य
(D) नामदेव
Ans . A
Q.25 “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?
(A) 1 अप्रैल 2016
(B) 1 जुलाई 2016
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 1 अप्रैल 2017
Ans . D
Q.26 वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?
(A) 121 वां
(B) 122 वां
(C) 123 वां
(D) 124 वां
Ans . B
Q.27 वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?
(A) पशु
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि
(D) फंगस
Ans . C
Q.28 निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?
(A) थाल घाट
(B) पीपली घाट
(C) पाल घाट
(D) भोर घाट
Ans . B
Q.29 स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
(A) नरेन्द्रनाथ दत
(B) बटुकेश्वर दत
(C) कृष्ण दत
(D) सुरेन्द्र दत
Ans . A
Q.30 भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?
(A) 15 जुलाई 2017 से
(B) 1 जुलाई 2017 से
(C) 1 अगस्त 2017 से
(D) 10 अगस्त 2017 से
Ans . B
यदि आपको एसएससी परीक्षा के लिए हिंदी जीके प्रश्न और उत्तर के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हिंदी जीके प्रश्न और उत्तर के लिए अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएं।