Height and Distance questions and answers in Hindi for SSC and Bank Exams

Vikram Singh6 years ago 46.9K Views Join Examsbookapp store google play
Height and Distance questions in Hindi

Here in this post, you can get important Height and Distance questions and answers in Hindi for SSC, bank exams and competitive exams. Height and Distance questions in Hindi are for those students who appeared in competitive exams with the Hindi language. 

Let's try to solve Height and Distance questions in Hindi with answers yourself and track your results in this topic. These selective Height and Distance questions and answers in Hindi are helpful to score better in SSC and Bank exams.

यहां इस पोस्ट में, आप महत्वपूर्ण ऊंचाई और दूरी के प्रश्न और उत्तर हिंदी में एसएससी, बैंक परीक्षाओं और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए प्राप्त कर सकते हैं। हिंदी ऊंचाई और दूरी के प्रश्न उन छात्रों के लिए हैं जो हिंदी भाषा के साथ प्रतिस्पर्धी परीक्षा में भाग लेते हैं।

चलो हिंदी में ऊँचाई और दूरी के प्रश्नों को स्वयं हल करें और इस विषय में अपने परिणामों को ट्रैक करने का प्रयास करें। एसएससी और बैंक परीक्षाओं में बेहतर स्कोर करने के लिए ये हिंदी में चुनिंदा ऊंचाई और दूरी के प्रश्न उपयोगी हैं।

Height and Distance questions in Hindi for Competitive Exams:

Q1. दिन के एक निश्चित समय पर एक स्तम्भ तथा इसकी परछाई की ऊंचाईयो का अनुपात क्रमशः  है. उस समय सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा ?

(A) 300

(B) 450

(C) 600

(D) 750


Ans .   A

Q2. सूर्य का उन्नतांश कोण 450 से 300 हो जाने पर एक उर्ध्वाधर   खड़े खम्भे की परछाई में 10 मीटर की वृद्धि हो जाती है. इस खम्भे की ऊंचाई कितनी है. 

(A) 9 मीटर

(B) 13 मीटर

(C)  मीटर

(D) 15 मीटर  


Ans .   C

Q3. एक मीनार की ऊंचाई  मीटर है. इस मीनार की पाद से 100 मीटर दूरी पर स्थित बिंदु से इसकी चोटी का उन्नयन कोण कितना है ?

(A) 450

(B) 600

(C) 300

(D) 750


Ans .   B

Q4. एक पतंग की डोर 100 मीटर लम्बी है तथा यह क्षैतिज तल से 600 का कोण बनाती है. भूतल से पतंग की ऊंचाई कितनी है?

(A)  मीटर

(B)   मीटर

(C) 100 मीटर

(D)  मीटर


Ans .   B

Q5. एक आयत के विकर्ण की लम्बाई 8 सेमी है. इस आयत की एक भूजा तथा विकर्ण के बीच का कोण 300 है इस आयात का क्षेत्रफल कितना है ? 

(A) 16

(B)

(C) 

(D) 18


Ans .   B

Q6. 7 मीटर ऊँचे एक भवन के शिखर से किसी मीनार के शीर्ष का उन्नयन कोण 600 है तथा मीनार के पाद का अवनित कोण 300 है. मीनार की ऊंचाई कितनी है ?

(A) 21 मीटर

(B) 28 मीटर

(C) 24 मीटर

(D) 35 मीटर


Ans .   B

Q7. 1.5 मीटर ऊँचा एक व्यक्ति एक मीनार से 28.5 मीटर की दूरी पर सीधा खड़ा है. इस व्यक्ति की आँख मीनार की चोटी से 450 का उन्नयन कोण बनाती है. मीनार की ऊंचाई कितनी है 

(A) 27 मीटर 

(B) 30 मीटर

(C) 28.5 मीटर

(D) 29 मीटर


Ans .   B

Q8. एक व्यक्ति एक भवन से 50 मीटर दुरी पर खड़ा है. वह भवन पर लगे झंडे की चोटी तथा पाद से क्रमशः 600 तथा 450 के कोण बनाता है. इस झंडे की लम्बाई कितनी है? 

(A)  मीटर

(B)  मीटर

(C)  मीटर

(D)  मीटर


Ans .   D

If you have any problem or doubt regarding Height and Distance questions in Hindi , you can ask me in the comment section. To more practice for Height and Distance questions in Hindi with answers, Visit next page.

Showing page 1 of 3

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: Height and Distance questions and answers in Hindi for SSC and Bank Exams

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully