हार्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
अंग्रेजों ने राष्ट्रवादी और क्रांतिकारियों की चरमपंथी गतिविधियों, यों विशेषकर ग़दर पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए उनकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कौन सा कानून पारित किया था?
(A) मोंटेमों मार्लो सुधार
(B) भारत सरकार अधिनियम 1919
(C) डिफेंस ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1915
(D) सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम, 1909
Correct Answer : C
मिट्टी से पानी जड़ बाल में ________ के द्वारा प्रवेश करता है।
(A) केशिका दबाव
(B) परासरण दाब
(C) जड़ का दबाव
(D) इनमे से कोई भी नहीं
Correct Answer : A
संवैधानिक सभा के पहले अंतरिम अध्यक्ष कौन थे, जिनके नेतृत्व में संवैधानिक सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को हुई?
(A) सचिदानंद सिन्हा
(B) जेएल नेहर
(C) बीआर अंबेडकर
(D) राजेन्द्र प्रसाद
Correct Answer : A
चंद्रमा के लिए भारत का पहला मिशन किस वर्ष शुरू किया गया था?
(A) 1969
(B) 2005
(C) 2008
(D) 1998
Correct Answer : C
एक लेंस की प्रकाशीय शक्ति (पावर) 2.0 D है | यहाँ ‘D’ का क्या अर्थ है?
(A) दूरी
(B) फैलाव
(C) डायोप्टर/प्रकाशीय शक्ति का मात्रक (diopter)
(D) श्रेणी (degree)
Correct Answer : C
संविधान का अनुच्छेद 123 किससे संबंधित है?
(A) सुप्रीम कोर्ट का सलाहकार क्षेत्राधिकार
(B) राष्ट्रपति के अध्यादेश
(C) चुनाव आयोग
(D) जम्मू कश्मीर की विशेष स्थिति
Correct Answer : B