ग्रुप डी - 100 सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर
निम्न में से कौन अधातु है ?
(A) कोबाल्ट
(B) हाइड्रोजन
(C) लोहा
(D) सोना
Correct Answer : B
मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह -
(A) अम्लीय है
(B) उदासीन है
(C) क्षारीय है
(D) सभी
Correct Answer : C
Explanation :
इसलिए, सही विकल्प (सी) है मैग्नीशियम रिबन हवा में जलने पर उत्पन्न करता है: 'मैग्नीशियम ऑक्साइड, गर्मी और प्रकाश'।
भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
(A) Ag
(B) Mg
(C) Al
(D) Zn
Correct Answer : A
सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) सोडियम
(B) लीथियम
(C) कैल्सियम
(D) सभी
Correct Answer : A
Explanation :
क्षारीय धातुएँ (लिथियम, सोडियम, पोटैशियम) इतनी मुलायम होती हैं कि उन्हें चाकू से काटा जा सकता है। ताज़ा कटी हुई सतह चमकदार, चांदी के रंग की होती है, लेकिन यह जल्दी ही फीकी पड़कर धूसर हो जाती है क्योंकि धातु हवा में मौजूद ऑक्सीजन और पानी के साथ प्रतिक्रिया करती है।
निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
(A) कैल्सियम
(B) मैग्नेशियम
(C) कॉपर
(D) लेड
Correct Answer : C
आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 16 कैरेट
(D) 23 कैरेट
Correct Answer : A
निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
(A) सल्फर
(B) श्वेत फॉसफोरस
(C) लाल फॉसफोरस
(D) आयोडीन
Correct Answer : B
सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
(A) सबसे अच्छे चालक हैं
(B) कम चालक हैं
(C) अचालक हैं
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
Correct Answer : A
निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नेशियम
(C) जिंक
(D) सभी
Correct Answer : A
इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(A) लोहा
(B) मरकरी
(C) चाँदी
(D) अन्य
Correct Answer : B
Explanation :
पारा एकमात्र ऐसी धातु है जो सामान्य तापमान पर तरल अवस्था में रहती है।