जीके स्पोर्ट्स प्रश्न और उत्तर
एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला का नाम है ?
(A) कमलजीत संधू
(B) पी.टी. ऊषा
(C) रागिनी सिंह
(D) सिंधु
Correct Answer : A
'रोवर्स कप’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) गोल्फ
(B) बास्केटबॉल
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
Correct Answer : C
किस फुटबाल खिलाड़ी ने लगातार चार वर्ष तक फीफा विश्व खिलाड़ी पुरस्कार (फीफा बेलून डी’ ओर) जीता?
(A) आंद्रे इनिएस्टा
(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(C) लियोनेल मेसी
(D) मिशेल प्लेटिनी
Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर लियोनेल मेसी है। लियोनेल मेसी ने जनवरी 2013 में लगातार चौथी बार फीफा बैलोन डी'ओर पुरस्कार जीता। मेसी के चौथे पुरस्कार ने उन्हें तीन बार के फीफा विजेता फ्रांस के जिनेदिन जिदान और ब्राजील के रोनाल्डो से ऊपर उठा दिया।
युकी भाबंरी किस खेल से संबंधित है?
(A) टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) नौकायन
(D) शूटिंग
Correct Answer : A
शीतकालीन ओलंपिक 2018 में कौन से देश ने अधिकतम पदक जीते है-
(A) कनाडा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) नॉर्वे
(D) जर्मनी
Correct Answer : C
विंबलडन 2021 पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(A) रोजर फेडरर
(B) डेनियल मेदवेदेव
(C) नोवाक जोकोविच
(D) माटेओ बेरेटिनी
(E) राफेल नडाल
Correct Answer : C
प्रसिद्ध शतंरज खिलाड़ी अनातोली कार्पोव का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) बेलारूस
(B) हंगरी
(C) पोलैंड
(D) रूस
Correct Answer : D
पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) युक्रेन
(B) इटली
(C) रूस
(D) बेलारूस
Correct Answer : D
प्रसिद्ध मुक्केबाज मोहम्मद अली की पुत्री लैला अली किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) टेनिस
(B) शतरंज
(C) मुक्केबाजी
(D) तैराकी
Correct Answer : C
एक प्रसिद्ध फुटबॉल ख़िलाड़ी माराडोना किस देश से है ?
(A) इटली
(B) अर्जेंटीना
(C) स्पेन
(D) ब्राजील
Correct Answer : B