सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
GK Questions in Hindi
Q.11 डिस्कव्हरी आफ इन्डिया` के लेखक कौन हैं?
(A) मोहनदास करमचंद गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) इन्दिरा गांधी
Ans . B
Q.12 शिवाजी के अष्टप्रधान सदस्यों में कौन सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था?
(A) सचिव
(B) पेशवा
(C) पण्डित राव
(D) सुमन्त
Ans . D
Q.13 खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
(A) तांबा
(B) टिन
(C) लोहा
(D) एल्युमिनियम
Ans . D
Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा कुचालक है?
(A) ग्रेफाईट
(B) हीरा
(C) एल्युमिनियम
(D) चांदी
Ans . B
Q.15 पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?
(A) 1756 में
(B) 1761 में
(C) 1767 में
(D) 1770 में
Ans . B
Q.16 संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
(A) संसद
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रवर समिति (Secect Committee)
Ans . C
Q.17 सूर्य की किन किरणों में तापीय प्रभाव होता है ?
(A) वायलेट
(B) इन्फ़रारेड
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . B
Q.18 नातेदारी व्यवस्था किस पर आधारित है?
(A) रक्त सम्बन्ध पर
(B) वैवाहिक सम्बन्ध पर
(C) सामाजिक सम्बन्ध पर
(D) उपरोक्त सभी सम्बन्धों पर
Ans . D
Q.19 निम्नलिखित में से कौन सी क्रिया गैल्वेनाइजेशन कहलाता है ?
(A) जिंक पर सीसे की परत चढ़ाना
(B) लोहे पर जिंक की परत चढ़ाना
(C) जिंक पर लोहे की परत चढ़ाना
(D) सीसे पर लोहे की परत चढ़ाना
Ans . B
Q.20 तारे का रंग किसका सूचक है?
(A) सूर्य से उसकी दूरी का
(B) पृथ्वी से उसकी दूरी का
(C) उसके ताप का
(D) उसकी ज्योति का
Ans . C
If you have any problem or doubt regarding GK Quiz in Hindi with Answers for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for General Knowledge Questions in Hindi, Visit next page