जीके प्रश्नोत्तरी उत्तर के साथ
प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता है अपने धर्म का पालन और अनुसरण करने की भारतीय संविधान में प्रतिस्थापित किस सिद्धांत से यह स्वतंत्रता उत्पन्न हुई है ?
(A) समाजवाद
(B) धर्मनिरपेक्षता
(C) लोकतंत्र
(D) सरकार का गणतांत्रिक स्वरूप
Correct Answer : B
अंग्रेजो ने नील की खेती की
(A) जमैका
(B) भारत
(C) कैरीबियाई द्वीप समूह
(D) वेनेजुएला
(A) (A) and (B)
(B) (C) and (B)
(C) (D) and (B)
(D) Only (B)
Correct Answer : D
बिरसा आंदोलन के महत्त्वपूर्ण परिणाम थे जैसे कि :
(A) औपनिवेशिक सरकार को दीकुओं से आदिवासी जमीन की सुरक्षा के लिए नए वन कानून लाने पड़े।
(B) आदिवासी मुखियाओं को अंग्रेजी जमीन नियमों के अंतर्गत जमीन के नए मालिकाना अधिकार दे दिए गए।
(C) आदिवासी लोगों ने औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध प्रतिरोध करने की क्षमता को दर्शाया।
(A) (A) और (B)
(B) (A) और (C)
(C) (B) और (C)
(D) (A), (B) और (C)
Correct Answer : D
कबीर ने उनके समय के औपचारिक धर्मों को चुनौती दी :
(A) पूजारी वर्गों का उपहास उड़ाने के द्वारा।
(B) अभिजातों की भाषा अपनाने द्वारा।
(C) निराकार परमेश्वर की निंदा द्वारा।
(D) धर्मविधि के माध्यम से मुक्ति का उपदेश देने द्वारा।
Correct Answer : D
केरल में लोग भिन्न-भिन्न धर्मों का पालन करते हैं। धार्मिक प्रथाओं की विविधता के लिए क्या कारण हो सकता है? निम्नलिखित दो कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
(A) यहूदी और अरब व्यापारी मसालों का व्यापार करने आए थे और यहाँ लोगों के लिए यहूदी धर्म और इस्लाम लाए।
(B) संत थॉमस लगभग दो हज़ार साल पहले यहाँ आए और लोगों के लिए ईसाई धर्म लाए।
(A) केवल (A) सही है और इसे कारण के रूप में माना जा सकता है।
(B) केवल (B) सही है और इसे कारण के रूप में माना जा सकता है।
(C) (A) और (B) सही हैं और वे वैध कारण हैं।
(D) (A) और (B) सही हैं परन्तु वे वैध कारण नहीं हैं।
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से राज्य में किसकी नियुक्ति केन्द्र सरकार द्वारा होती है ?
(A) विधान सभा अध्यक्ष (स्पीकर)
(B) विधान सभा परिषद के सदस्य
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
Correct Answer : A
Explanation :
राज्यपाल की नियुक्ति: किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा अपने हस्ताक्षर और मुहर के तहत वारंट द्वारा की जाएगी। अनुच्छेद 156. राज्यपाल के पद की अवधि: (1) राज्यपाल राष्ट्रपति की इच्छा पर्यन्त पद पर बना रहेगा।
निम्नलिखित में से क्या नौकरी की सुरक्षा वाले रोज़गार का एक उदाहरण होगा?
(A) दिहाड़ी मजदूर
(B) अनियमित कर्मचारी
(C) नियमित कर्मचारी
(D) मौसमी कर्मचारी
Correct Answer : B
Explanation :
ऐसी नौकरियाँ जिनमें परंपरागत रूप से एक मजबूत यूनियन उपस्थिति होती है जैसे कि कई सरकारी नौकरियाँ और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कानून प्रवर्तन में नौकरियाँ बहुत सुरक्षित मानी जाती हैं, जबकि कई गैर-संघीय निजी क्षेत्र की नौकरियाँ आमतौर पर कम नौकरी सुरक्षा प्रदान करती हैं, हालांकि यह उद्योग और देश के अनुसार भिन्न होती है। .
भारत में मुगल साम्राज्य कब तक चला?
(A) 1526 से 1857 तक
(B) 1556 से 1887 तक
(C) 1626 से 1877 तक
(D) 1656 से 1907 तक
Correct Answer : A
Explanation :
भारत - मुग़ल साम्राज्य, 1526-1857 | ब्रिटैनिका.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की स्थापना की गई थी:
(A) 1993
(B) 1995
(C) 1997
(D) 1999
Correct Answer : A
Explanation :
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी:
(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900
Correct Answer : A
Explanation :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना तब हुई जब देश भर से 72 प्रतिनिधि 1885 में बॉम्बे में मिले। प्रमुख प्रतिनिधियों में दादाभाई नौरोजी, सुरेंद्रनाथ बनर्जी, बदरुद्दीन तैयबजी, फिरोजशाह मेहता, डब्ल्यू.सी. बोनर्जी, एस. रामास्वामी मुदलियार, एस. शामिल थे।