विश्व इतिहास पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू
क्रीमिया युद्ध कैसे समाप्त हुआ?
(A) ट्रियनॉन समझौता
(B) वर्साय समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) सेंट जर्मेन समझौता
Correct Answer : B
रूसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
(A) 1905
(B) 1911
(C) 1917
(D) 1929
Correct Answer : C
अफ्रीका के गाँधी के नाम से कौन मशहूर था?
(A) मीर करज़ई
(B) नेल्सन मंडेला
(C) फिरोज़ गाँधी
(D) एम. के. गाँधी
Correct Answer : B
पहली औद्योगिक क्रान्ति किस देश में हुई थी?
(A) अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
Correct Answer : A
क्रिस्टोफर कोलंबस कहाँ का था?
(A) वेनिस
(B) जिनेवा
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल
Correct Answer : C
शीत युद्ध का अभिप्राय क्या है?
(A) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
(B) पूँजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी
(C) महा शक्तियों के बीच तनाव
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : A
भारतीय आजादी के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) हेरॉल्ड विल्सन
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) क्लिमेंट एटली
(D) मैकमिलन
Correct Answer : C
चीन की संसद कहलाती है :
(A) राष्ट्रीय असेम्बली
(B) कांग्रेस
(C) राष्ट्रीय जन कांग्रेस
(D) डाइट
Correct Answer : C
वर्ष 1917किसके लिए जाना जाता है?
(A) ट्रैफेल्गर का युद्ध
(B) वॉटरलू का युद्ध
(C) प्रथम विश्व युद्ध
(D) रूसी क्रांति
Correct Answer : D
एडोल्फ हिटलर_ _था।
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) यूनाईटेड किंगडम
(D) स्पेन
Correct Answer : B