GK Questions in Hindi on Wildlife of Rajasthan for Competitive Exam
Rajasthan GK Questions in Hindi
Q.9 मगरमच्छ की प्रजनन परियोजना कहाँ क्रियान्वित की जा रहीहैं
(A) बांगड़दा नेचर पार्क उदयपुर
(B) माचिया बायोलॉजिकल पार्क जोधपुर
(C) सज्जण गढ़ अभ्यारण उदयपुर
(D) त्रिपूर सुन्दरी बांसवाड़ा
Ans . A
Q.10 मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा हैं
(A) बीछवाल,बीकानेर
(B) माचिया बायोलॉजिकल पार्क जोधपुर
(C) सज्जण गढ़ अभ्यारण उदयपुर
(D) त्रिपूर सुन्दरी बांसवाड़ा
Ans . A
Q.11 राज्य में देश की प्रथम पेंथर परियोजना कहाँ लागू की गई
(A) सीतामाता वन्य जिव अभ्यारण्य
(B) कुम्भलगढ़ वन क्षेत्र
(C) झालाना वन क्षेत्र जयपुर
(D) हिल्ली, बाड़मेर
Ans . C
Q.12 देवली रोडस्मृति वन का एमओयू कब संपन्न हुआ था ?
(A) 1 दिसंबर 2016
(B) 1 दिसंबर 2016
(C) 1 दिसंबर 2016
(D) 16 दिसंबर 2016
Ans . D
Q.13 रत्नागिरी कन्या उपवन कहाँ स्थित हैं
(A) उदयपुर
(B) राजसमंद
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
Ans . A
Q.14 नौलक्खा स्मृति वन कहाँ शुरू किया गया हैं
(A) झालावाड़
(B) राजसमंद
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
Ans . A
Q.15 बोगनवेलिया पार्क कहाँ स्थित हैं
(A) जयपुर
(B) राजसमंद
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
Ans . A
Q.16 वन विभाग ने अजमेर जिले के किस स्थान पर हर्बल गार्डन विकसित किया हैं ?
(A) रामसर
(B) गोड़ना (ब्यावर)
(C) लीला सेवड़ी (पुष्कर)
(D) नसीराबाद
Ans . C