GK Questions in Hindi: General Knowledge Questions and Answers in Hindi
General GK in Hindi
Q.201 ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एडम स्मिथ
(B) पंडित नेहरू
(C) नेल्सन मंडेला
(D) राज बिहारी
Ans . A
Q.202 भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है?
(A)नहरें
(B) नदी
(C) वर्षा
(D) तालाब
Ans . A
Q.203 देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कबहुई?
(A)1950 ई.
(B)1955
(C)1850
(D)1945
Ans . A
Q.204. विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसाहै?
(A)चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) रूस
Ans . A
Q.205. भारत को अधिकतम किससे कर आय प्राप्त होती है? –
(A) बिजली कर
(B)निगम कर
(C) सेवा कर
(D) आयकर
Ans . B
Q. 206 सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है? –
(A) पेट्रोलियम
(B) कृषि
(C) कच्चा तेल
(D) एल पी जी गैस
Ans . A
Q.207. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह कौनसा है?
(A) विशाखापत्तनम
(B) कोच्ची
(C) मद्रास
(D) मुम्बई
Ans . A
Q.208. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है? –
(A) विकासशील देशो की
(B) गरीब देशो की
(C)विकसित देशों की
(D) शक्तिशाली देशो की
Ans . C
Q.209. ‘दास कैपिटल’ किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(A) कार्लमार्क्स
(B) इंदिरा गान्धी
(C) चाणक्य
(D) नेल्सन मंडेला
Ans . A
Q.210. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है?
(A)सिंगरौली में
(B) बिहार
(C) कानपुर
(D) मध्य प्रदेश
Ans . A