GK Questions in Hindi and English
व्हाइट लेबल एटीएम को शुरु करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी है ?
(A) एयरटेल फाइनेंस लि.
(B) मुथूट फाइनेंस
(C) वक्रांगी लि.
(D) हिताची मनी स्पॉट
(E) टाटा इंडीकैश
Correct Answer : E
एटीएम कार्ड ऐसे व्यक्ति को जारी किए जाते हैं, जो खाते रखता है
(A) बचत खाता
(B) सावधि जमा खाता
(C) चालू खाता
(D) 1 & 2 दोनों
(E) या तो 1 या 3
Correct Answer : E
भारत में पहले व्यक्ति का नाम क्या था जिसे आधार पहचान संख्या दी गई थी ?
(A) अजय सुधाकरराव पांडे
(B) संजना सोनवणे
(C) अतुल सुधाकरराव पांडे
(D) रंजना सोनवणे
(E) रंजना पांडे
Correct Answer : D
निम्नलिखित संक्षिप्त रूपों में से कौन सा बैंकिंग से संबंधित नहीं है ?
(A) एनईएफटी
(B) आरटीजीएस
(C) माइकर
(D) बीबीपीएस
(E) ईएफटीए
Correct Answer : E
भारतीय रिजर्व बैंक के दूसरे गवर्नर कौन थे ?
(A) सर सी.डी. देशमुख
(B) सर जेम्स टेलर
(C) सर डब्ल्यूटी. मैक्कलम
(D) सर ओसबोर्न स्मिथ
(E) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : B
भारतीय रिजर्व बैंक की प्रारंभिक शेयर पूंजी क्या थी ?
(A) ₹ 3 cr.
(B) ₹ 1 cr.
(C) ₹ 5 cr.
(D) ₹ 10 cr.
(E) ₹ 50 cr.
Correct Answer : C
ओ टी सी मेडिसिन क्रोसिन एक है-
(A) एनाल्जेसिक
(B) एंटीपाइरेटिक
(C) एनाल्जेसिक और एंटीपाइरेटिक
(D) एंटीसेप्टिक
Correct Answer : B
दिए गए समीकरण के हल को सत्य होने के लिए कौनसे चिन्हों को आपस में बदलना चाहिए?
1.5 + 8 × 9 – 16 + 2 = 4
(A) × and –
(B) ÷ and –
(C) + and ÷
(D) ÷ and +
Correct Answer : B
तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल जिसका राजस्थान में डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, वह है
(A) अग्नि
(B) नाग
(C) कोबरा
(D) टोफान
Correct Answer : B
Explanation :
राजस्थान में DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) द्वारा तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया, इसका नाम है: नाग
भारत में राष्ट्रीय सुशासन दिवस मनाया जाता है-
(A) 24 दिसंबर
(B) 25 दिसंबर
(C) 26 दिसंबर
(D) 31 दिसंबर
Correct Answer : B