सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (बी. एड. परीक्षा)
निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) लाइसोजोम
(B) गॉल्जीबॉडी
(C) राइबोजोम
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
Explanation :
लाइसोसोम को कोशिका की "आत्मघाती थैली" कहा जाता है क्योंकि इनमें हाइड्रोलाइटिक एंजाइम जमा होते हैं। इन एंजाइमों का उपयोग कोशिका में जटिल अणुओं को पचाने के लिए किया जाता है। जब साइटोप्लाज्म में छोड़ा जाता है, तो ये एंजाइम कोशिका को "पचा" सकते हैं या नष्ट कर सकते हैं।
किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) थार का मरुस्थल
(C) हिमालय क्षेत्र
(D) दक्कन का पठार
Correct Answer : D
शिक्षकों छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?
(A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
(B) छात्रों की जाँच करके
(C) छात्रों को पूछकर
(D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके
Correct Answer : B
आदत किसे कहते हैं ?
(A) कोई कार्य की पुनावृत्ति
(B) यह एक स्वतः
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई ?
(A) अकाल आयोग का गठंन
(B) हंटर आयोग का गठन
(C) बंगाल विभाजन
(D) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
Correct Answer : B
व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ?
(A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी
(B) व्यक्ति का व्यवहार
(C) व्यक्ति का सामाजिक विकास
(D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों
Correct Answer : B