जीके प्रश्न और उत्तर
किस जलविद्युत् परियोजना को भारत की मानव निर्मित सबसे बड़ी झील से जलापूर्ति की जाती है ?
(A) कोयना परियोजना
(B) हीराकुड परियोजना
(C) रिहन्द परियोजना
(D) दामोदर घाटी परियोजना
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अपने सुन्दर समुद्री किनारों के लिए प्रसिद्ध है और पर्यटकों के लिये मुख्य आकर्षण का केन्द्र है ?
(A) गुजरात
(B) गोआ
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिमी बंगाल
Correct Answer : B
नेशनल डिफेन्स अकादमी कहाँ पर स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) खडकवासला
(C) किरकी
(D) चेन्नई
Correct Answer : B
कौन-सा ऊंट सबसे अच्छा माना जाता है ?
(A) अलवरी
(B) जैसलमेरी
(C) कच्छी
(D) बीकानेरी
Correct Answer : B
सिन्धी रत्न सम्मान के तहत कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है?
(A) ₹45,000
(B) ₹4,000
(C) ₹ 51,000
(D) ₹24,000
Correct Answer : C
मकर रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) अर्जेन्टीना
(B) ब्राजील
(C) बोलीविया
(D) चिली
Correct Answer : C
Explanation :
1. कुल दस देश मकर रेखा पर स्थित हैं।वे तीन महाद्वीपों में फैले हुए हैं। मकर रेखा पर स्थित दस देशों में से पाँच अफ्रीकी देश हैं।
2. वे नामीबिया, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, मोज़ाम्बिक और मेडागास्कर हैं। अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली और पैराग्वे दक्षिण अमेरिकी देश हैं जो मकर रेखा पर स्थित हैं।
3. पांच अफ्रीकी देशों और चार दक्षिण अमेरिकी देशों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया भी मकर रेखा पर स्थित है।
मोम प्रतिमाओं के लिए विख्यात मैडम टुसाड संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) सिडनी
(D) न्यूयॉर्क
Correct Answer : B
योगक्षेमं वहाम्यहम्' निम्नलिखित में से किसका आदर्श है ?
(A) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
(D) भारत संचार निगम लि
Correct Answer : B
भारत में निर्मित प्रथम सुपर कम्प्यूटर को क्या नाम दिया गया है ?
(A) अर्जुन
(B) विभूति
(C) सी-डॉट
(D) परम
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सा अधिक लेबर-इन्टेंसिव है ?
(A) लोहा और इस्पात
(B) कपड़ा उद्योग
(C) पेट्रोलियम
(D) ऑटोमोबाइल
Correct Answer : B