सामान्य ज्ञान्न प्रश्नोत्तरी फॉर एल.डी.सी. परीक्षा
Current GK Questions
Q : रोमानिया में किस कंपनी ने साइबर डिफेंस सेंटर शुरू किया?
(A) आईबीएम
(B) गूगल
(C) माइकोसैट
(D) इन्फोसिस
Correct Answer : D
ई-गवर्नेंस पर 22 वां राष्ट्रीय सम्मेलन __________ में आयोजित किया जाएगा।
(A) शिलांग, मेघालय
(B) गुवाहाटी, असम
(C) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(D) मुंबई, महाराष्ट्र
Correct Answer : A
एनएसएसओ के अनुसार, कृषि परिवारों के स्थिति आकलन सर्वेक्षण के अनुसार सभी स्रोतों से प्रति कृषि घरेलू औसत मासिक आय क्या है?
(A) Rs. 8,400
(B) Rs. 5,126
(C) Rs. 6,426
(D) Rs. 5,900
Correct Answer : C
किस संस्थान के छात्रों ने कृषि क्षेत्रों में कीटनाशकों के मैनुअल छिड़काव को खत्म करने के लिए 'स्मार्ट एसेप्टॉप्टर' विकसित किया है?
(A) आईआईटी गुवाहाटी
(B) आईआईटी कानपुर
(C) IIT मद्रास
(D) IIT खड़गपुर
Correct Answer : C
अखिल भारतीय बाघ अनुमान 2018 का चौथा चक्र किसने जारी किया?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) राम नाथ कोविंद
Correct Answer : B
त्रिपुरा के 18 वें राज्यपाल के रूप में किसे शपथ दिलाई गई?
(A) जगदीप धनखड़
(B) ई.एस.एल. नरसिम्हन
(C) गंगा प्रसाद
(D) रमेश बैस
Correct Answer : D
कर्नाटक विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) S सुरेश कुमार
(B) जगदीश शेट्टार
(C) K S ईश्वरप्पा
(D) विश्वेश्वर हेगड़े कागेरिक
Correct Answer : D