जीके प्रश्न और उत्तर 2024-25
गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान खगोलविज्ञानी तथा गणितज्ञ था?
(A) वागभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) आर्यभट
(D) भानुगुप्त
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से गुप्तवंश का वह राजा कौन था जुसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका?
(A) स्कंदगुपट
(B) कुमारगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त 2
(D) समुद्रगुप्त
Correct Answer : C
बाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवी थे?
(A) विक्रमादित्य
(B) कनिष्क
(C) हर्षवर्धन
(D) कुमारगुप्त
Correct Answer : C
एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था ?
(A) बाणभट्ट
(B) बिन्दुसार
(C) भास्करवर्धन
(D) हर्षवर्धन
Correct Answer : A
वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है ?
(A) मिलीमीटर
(B) डेकामीटर
(C) बैरोमीटर
(D) वोल्टमीटर
Correct Answer : C
भारतीय दंड संहिता के अधीन कितने प्रकार के दंडों का प्रावधान-
(A) तीन
(B) पांच
(C) एक
(D) छ:
Correct Answer : B
घरेलू हिंसा के दायरे में शामिल है?
(A) स्वास्थ्य का संकट
(B) आर्थिक क्षति
(C) सुरक्षा का संकट
(D) सभी
Correct Answer : D
घरेल हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 18 दिसम्बर 2005
(B) 16 नवम्बर 2006
(C) 11 सितम्बर 2005
(D) 26 अक्टूबर 2006
Correct Answer : D
किसी बालक से भीख मँगवाने हेतु नियोजित करने पर प्रायः कितनी सजा हो सकती हैं ?
(A) 10 वर्ष तक
(B) 9 वर्ष तक
(C) 5 वर्ष तक
(D) 7 वर्ष तक
Correct Answer : C
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों का कार्यकाल होता है
(A) 2 वर्ष
(B) 1 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Correct Answer : C