जीके प्रश्न और उत्तर 2021-22
राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) पी. सी. महालनोबिस
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
(A) सर आर्देशिर दलाल
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) श्री मन्न नारायण
(D) एम. एन. राय
Correct Answer : D
राष्ट्रीय योजना समिति की स्थपना कब हुई ?
(A) 1938
(B) 1842
(C) 1947
(D) 1951
Correct Answer : A
भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?
(A) 1st अप्रैल 1951
(B) 1st मई 1956
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1949
Correct Answer : A
पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) केन्द्र एवं राज्य सरकार
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) योजना आयोग
Correct Answer : D
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश राजधानी
A. शुंग i. महोबा
B. सातवाहन ii . बनवासी
C. कदम्ब iii . पैठन
D. चन्देल iv . पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
A B C D
(A) iv iii ii i
(B) iv ii iii i
(C) i iv ii iii
(D) i iii iii iv
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(A) बैराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर
Correct Answer : A
पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में बाबर और किसके बीच लड़ी गई थी
(A) राणा सांगा
(B) हेमू
(C) दौलत खान लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
Correct Answer : D
भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) दिल्ली
Correct Answer : A
'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' किसने लिखी थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
Correct Answer : B