भारतीय संविधान के बारे में जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू
भारत का संविधान कितने समय मे बनकर तैयार हुआ था ?
(A) 2वर्ष, 11माह तथा 18 दिन
(B) 2वर्ष, 10माह तथा 18 दिन
(C) 2वर्ष, 9माह तथा 11 दिन
(D) 2वर्ष, 11माह तथा 11 दिन
Correct Answer : A
Explanation :
गणतंत्र भारत के संविधान के अनुसार शासित होता है जिसे 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था और 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ। संविधान सरकार के संसदीय स्वरूप का प्रावधान करता है जो कुछ एकात्मक संरचना के साथ संघीय है। विशेषताएँ।
लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(B) गणेश वासुदेव मावलंकर
(C) एच. जे. कानिया
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer : B
Explanation :
गणेश वासुदेव मावलंकर (27 नवंबर 1888 - 27 फरवरी 1956) दादा साहब के नाम से लोकप्रिय एक स्वतंत्रता सेनानी, केंद्रीय विधान सभा के अध्यक्ष (1946 से 1947 तक), भारत की संविधान सभा के तत्कालीन अध्यक्ष और बाद में पहले अध्यक्ष थे।
भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(A) गणेश वासुदेव मावलंकर
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) एच. जे. कानिया
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer : C
Explanation :
कानिया का जन्म सूरत के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके दादा ब्रिटिश सरकार में गुजरात में एक राजस्व अधिकारी थे, और उनके पिता जेकिसुनदास कानिया एक संस्कृत प्रोफेसर थे और बाद में भावनगर रियासत में सामलदास कॉलेज के प्रिंसिपल थे।
सन् 1600 में अंग्रेजो द्वारा भारत मे किस कम्पनी का गठन किया गया था ?
(A) इंडिया ईस्ट कम्पनी
(B) ईस्ट इंडिया कम्पनी
(C) वेस्ट इंडिया कम्पनी
(D) ब्रिटिश कम्पनी
Correct Answer : B
Explanation :
ईस्ट इंडिया कंपनी की शुरुआत 1600 में अंग्रेजी व्यापारियों के लिए एक व्यापारिक निकाय के रूप में सेवा करने के लिए की गई थी, विशेष रूप से ईस्ट इंडियन मसाला व्यापार में भाग लेने के लिए।
मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको दिया गया हैं ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
Correct Answer : D
Explanation :
जाति, धर्म, जाति या लिंग की परवाह किए बिना सभी लोगों को अपने मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में जाने का अधिकार दिया गया है। मौलिक अधिकारों की सात श्रेणियां अनुच्छेद 12-35 के अंतर्गत आती हैं। भारतीय संविधान का भाग III मौलिक अधिकारों के बारे में बात करता है।
संघीय क्षेत्रो के दिन प्रतिदिन का प्रशासन कौन देखता है ?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) केन्द्रीय गृहमंत्री
(D) राज्य गृहमंत्री
Correct Answer : B
Explanation :
यह केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू होता है क्योंकि यह विशेष रूप से भारत के क्षेत्रों को संदर्भित करता है। संघ की कार्यकारी शक्ति (अर्थात केवल राज्यों का संघ) भारत के राष्ट्रपति के पास है। अनुच्छेद 239 के अनुसार भारत के राष्ट्रपति केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य प्रशासक भी हैं।
भाषा के आधार पर सर्वप्रथम गठित किए जाने वाला राज्य कौनसा था ?
(A) पश्चिमी बंगाल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडू
(D) पंजाब
Correct Answer : B
Explanation :
भाषाई आधार पर गठित पहला राज्य आंध्र प्रदेश है। आंध्र प्रदेश राज्य का गठन 1 अक्टूबर, 1953 को हुआ था। इसे तमिलनाडु से विभाजित किया गया था।
भाषा के आधार पर राज्यो का पुनर्गठन कब किया गया ?
(A) 1947
(B) 1951
(C) 1956
(D) 1966
Correct Answer : C
Explanation :
भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन 1956 में किया गया था। राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956: स्वतंत्रता के बाद कई बार राज्यों के पुनर्गठन की मांग की गई थी। वित्तीय, आर्थिक और प्रशासनिक और क्षेत्रीय भाषा के मुद्दे थे।
राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 ने समस्त देश को --
(A) 22 राज्यो तथा 9 संघीय क्षेत्रो में विभक्त किया
(B) 14 राज्यो तथा 6 संघीय क्षेत्रो में विभक्त किया
(C) 17 राज्यो तथा 7 संघीय क्षेत्रो में विभक्त किया
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer : B
Explanation :
सरकार ने नवंबर 1956 में पारित राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत देश को 14 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया।
इनमे से कौनसा मौलिक अधिकार नही है?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संपति का अधिकार
Correct Answer : D
Explanation :
संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है बल्कि यह एक संवैधानिक अधिकार है। मूल संविधान में संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।