जीके प्रश्न 2022 - सामान्य ज्ञान प्रश्न
भारत में पहली संघीय सरकार किस अधिनियम के तहत स्थापित की गई थी?
(A) भारत सरकार अधिनियम 1947
(B) भारत सरकार अधिनियम 1942
(C) भारत सरकार अधिनियम 1935
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से बेमेल का चयन करें?
(A) भाग 15 - चुनाव
(B) भाग 18 - राजभाषा
(C) भाग 2 - नागरिकता
(D) भाग 5 - संघ
Correct Answer : B
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस नाम से किया गया है?
(A) हिंदुस्तान, भारत
(B) हिंदुस्तान, भारत, इंडिया
(C) भारत और इंडिया
(D) केवल भारत
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया?
(A) इल्तुतमिश
(B) महमूद गजनी
(C) मोहम्मद गौरी
(D) मोहम्मद गौरी
Correct Answer : B
सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए?
(A) अल-हजाज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मोहम्मद बिन कासिम
Correct Answer : D
अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख पियदसी एवं देवानामप्रिय के रूप में किया गया है?
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस एक अभिलेख में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है?
(A) रुमिनदेई स्तंभ
(B) भाब्रू शिलालेख
(C) मास्की शिलालेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शीलालेख मे है?
(A) शिलालेख I
(B) शिलालेख III
(C) भाब्रू शिलालेख
(D) शिलालेख XIII
Correct Answer : D
इंडिका का लेखक कौन था?
(A) सुकरात
(B) जस्टिन
(C) मेगस्थनीज
(D) हेरोडोटस
Correct Answer : C
'मलेरिया दिवस' किस दिन मनाया जाता है?
(A) 14 फरवरी
(B) 21 मार्च
(C) 25 अप्रैल
(D) 17 अगस्त
Correct Answer : C
Explanation :
25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस है।