GK Questions 2020
एनसीटी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन हैं?
(A) नसीर अहमद
(B) अनील बैजल
(C) नजरत उमंग
(D) नज़ीब जंग
Correct Answer : B
दिल्ली सल्तनत की कुलीनता मुख्यतः से बनी थी
(A) अफगान
(B) अरब
(C) तुर्क
(D) ये सभी
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसने अहमदाबाद शहर की स्थापना की?
(A) मुजफ्फर शाह द्वितीय
(B) अहमद शाह
(C) कुतुब-उद-दीन अहमद शाह
(D) मुहम्मद I बरगाह
Correct Answer : B
सोम प्रकाश समाचार पत्र द्वारा संपादित था ?
(A) बाल मुकुंद गुप्ता
(B) तिलक
(C) जुगल किशोर
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : D
रवींद्रनाथ टैगोर को किस वर्ष में नोबेल पुरस्कार मिला?
(A) 1911
(B) 1923
(C) 1913
(D) 1941
Correct Answer : C
राज्यसभा के लिए नामित पहली महिला फिल्म स्टार थी
(A) नरगिस दत्त
(B) शबाना आज़मी
(C) मधुबाला
(D) मीना कुमारी
Correct Answer : A
सोने के सिक्के जारी करने वाले पहले कौन थे?
(A) इंडो यूनानियों
(B) शाक
(C) पार्थियन
(D) कुषाण
Correct Answer : A
निम्नलिखित शासकों में से किसने चौथा एंग्लो-मैसूर युद्ध लड़ा था जिसमें वह मारा गया था?
(A) निज़ाम
(B) औरंगजेब
(C) टीपू सुल्तान
(D) शिवाजी
Correct Answer : C