जीके नए प्रश्न और उत्तर
मानव शरीर का सबसे कठोरतम भाग है?
(A) घुटने की हड्डी
(B) उंगलियों के नाखून
(C) दांतों का इनैमल (परत)
(D) खोपड़ी की हड्डी
Correct Answer : C
Explanation :
1. दांतों का इनैमल (परत) मानव शरीर का सबसे कठोर पदार्थ है।
2. दांतों का इनैमल (परत) क्रिस्टलीय कैल्शियम फॉस्फेट से बना होता है।
3. दांतों का इनैमल (परत) दांतों की सख्त बाहरी सतह होती है, जो इसे दांतों की सड़न से बचाती है। यह मानव शरीर का सबसे कठोर पदार्थ है।
डी. एन. ए. किस में उपस्थित नहीं होता है?
(A) परिपक्व शुक्राणु
(B) एक संलग्न डिंब
(C) बालों की जड़
(D) परिपक्व आर.बी.सी.
Correct Answer : D
"B" भूरे कोट रंग के जीन व "6" सफेद कोट रंग के जीन का प्रतिनिधित्व करता है। BBx bb संकरण में सभी संततियां भूरे कोट की उत्पन्न होती हैं। इस संकरण से किस अनुवांशिक सिद्धान्त की व्याख्या होती है?
(A) एकाधिक एलील
(B) प्रभाविता
(C) सह प्रभाविता
(D) क्रॉसिंग ओवर
Correct Answer : B
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस रॉकेट वाहन से रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?
(A) PSLV-C37
(B) PSLV-C35
(C) PSLV-C38
(D) PSLV-C36
Correct Answer : A
बकमिनस्टरफुलरीन में कितने कार्बन पर जुड़े होते हैं?
(A) 30
(B) 90
(C) 60
(D) 120
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सी गैस चिप्स के फ्लश बैग में भरी जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम
Correct Answer : C
सर ह्यू रोज ने किसे 'विद्रोह का सबसे अच्छा और सबसे बहादुर सैन्य नेता' बताया ?
(A) कुँवर सिंह
(B) रानी लक्ष्मी बाई
(C) बेगम हजरत महल
(D) बहादुर शाह ज़फ़र
Correct Answer : B
गवर्नर जनरल जिन्होंने “सहायक संधि" की नीति शुरू की-
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड कर्जन
Correct Answer : B
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) ने किस राज्य में स्थित उदयपुर में विज्ञान केंद्र की स्थापना की है?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) झारखंड
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किन वनों को अक्सर "पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों" के रूप में जाना जाता है?
(A) टुण्ड्रा वन
(B) टैगा वन
(C) मानसूनी वन
(D) अमेजन वर्षा वन
Correct Answer : D
Explanation :
1. अमेज़न वर्षा वनों को पृथ्वी ग्रह का फेफड़ा भी कहा गया है।
2. दक्षिणी अमेरिका के ये वर्षा वन सबसे बड़े हैं और हमारे ग्रह के उच्चतम विविधता वाले उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन हैं।
3. ये हमारे ग्रह की कुल ऑक्सीजन का 20% देते हैं।