जीके एमसीक्यू प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा
भारत का पहला पिको उपग्रह है-
(A) जीसैट-4
(B) अनुसैट
(C) इनसैट
(D) स्टडसैट
Correct Answer : D
दयानंद सरस्वती निम्नलिखित में से किस मिशन के संस्थापक थे?
(A) आर्य समाज
(B) प्रार्थना समाज
(C) ब्रह्म समाज
(D) चिन्मय मिशन
Correct Answer : A
Explanation :
1. आर्य समाज भारत में एक एकेश्वरवादी हिंदू सुधार आंदोलन है जो वेदों के अचूक अधिकार में विश्वास के आधार पर सिद्धांतों और प्रथाओं को बढ़ावा देता है।
2. महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल, 1875 को समाज की स्थापना की।
3. आर्य समाज इस मान्यता का पालन करता है कि केवल एक ही ईश्वर है और उसकी मूर्ति पूजा उचित नहीं है।
4. आर्य समाज अभियोजन को बढ़ावा देने वाला पहला हिंदू संगठन था।
निम्नलिखित हड़प्पा स्थलों में से किसमें कब्र में दो लोगों के शव पाए गये? मो
(A) चन्हुदड़ो
(B) लोथल
(C) हनजोदाड़ो
(D) हडप्पा
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किसे भारत के डायमंड सिटी के रूप में जाना जाता है?
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) सूरत
(D) पन्ना
Correct Answer : D
राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (NIAM) कहाँ स्थित है?
(A) हिसार
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर
Correct Answer : D
पोतगाह, सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थान पर पाया गया था?
(A) कालीबंगा
(B) बनवाली
(C) चन्हूदड़ों
(D) लोथल
Correct Answer : D
कलिंग के राजा खारवेल का संबंध निम्नलिखित में से किस राजवंश से था?
(A) रठ-भोजक वंश
(B) सातवाहन वंश
(C) महामेधवाहन वंश
(D) हर्यंक वंश
Correct Answer : C
वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(A) 1980
(B) 1988
(C) 1986
(D) 1990
Correct Answer : A
1916 के प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर __________ के बीच हस्ताक्षर किए गए हैं।
(A) महात्मा गांधी और मुहम्मद अली जिन्ना
(B) बाल गंगाधर तिलक और आगा खान
(C) महात्मा गांधी और आगा खान
(D) बाल गंगाधर तिलक और मुहम्मद अली जिन्ना
Correct Answer : D
बौद्ध धर्म में "त्रिरत्न" का क्या अर्थ है?
(A) सत्य, अहिंसा, करुणा
(B) शैल, समाधि, संघ
(C) त्रिपिटक
(D) बुद्ध, धम्म (धर्म), संघ
Correct Answer : D