जीके करंट अफेयर प्रश्न फरवरी 12
निम्नलिखित में से किसने पहली बार खेलो इंडिया आइस हॉकी चैम्पियनशिप जीती?
(A) लद्दाख स्काउट्स
(B) आई टी बी पी
(C) बीएसएफ
(D) सी आई एस एफ
Correct Answer : A
किस शहर की पुलिस ने सभी ऑटो-रिक्शा चालकों की पहचान को सत्यापित करने के लिए 'ऑपरेशन नाकाइल' शुरू किया है?
(A) आगरा
(B) फरीदाबाद
(C) नोएडा
(D) गाजियाबाद
Correct Answer : D
आंध्र प्रदेश का पहला दिश पुलिस स्टेशन हाल ही में किस शहर में उद्घाटन किया गया?
(A) नेल्लोर
(B) गुंटूर
(C) काकीनाडा
(D) राजमहेन्द्र वर्मन
Correct Answer : D
MPEDA द्वारा कितने मछली पकड़ने वाले बंदरगाह को अपग्रेड किया जाएगा?
(A) 7
(B) 12
(C) 20
(D) 25
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने हाल ही में यूनेस्को से विश्व विरासत प्रमाणपत्र प्राप्त किया है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) पुष्कर
(D) भरतपुर
Correct Answer : A
कोरोना वायरस पर रिसर्च ग्लोबल फोरम का आयोजन निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) डब्ल्यूएचओ
(B) यूएनडीपी
(C) यूरोपीय संघ
(D) जी -77
Correct Answer : A
सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की ट्रॉफी किसने जीती?
(A) जेरेमी लाल्रीनुंगा
(B) सतीश शिवलिंगम
(C) गुरदीप सिंह
(D) विकास ठाकुर
Correct Answer : A